본문 바로가기
3 हिंदी बाइबिल Eng comment

31 Elijah and the 2 witnesses

by aparke 2024. 1. 21.
Elijah and the 2 witnesses
Premise1: The 144000 firstfruits who are redeemed from among men and the sealed 144000 children of Israel are regarded as the same saints, and it is assumed that these are symbolized as the 2 witnesses.
Premise2: It is assumed that the entire 42 months of the 1st half of the 70th week, for which worship of the beast is forced, is the period of the great tribulation. If the period of the great tribulation is shorter than that, we can think about it accordingly.
Premise3: 1st half of the 70th week=42months=1260days=1time times and a half=3times and a half=3years and 6months=period of the great tribulation=forcing worshiping the beast=forcing the mark of the beast666=reign of the beast
Premise4: Abomination of desolation = The son of destruction standing in holy place = The son of perdition who sits in the temple building and calls himself God = Babylon harlot riding on the scarlet beast = Babylon papacy seized the superpower = Beast from the abyss = Combined beast with a healed head
Premise5: The sea beast of the 1st half of the 70th week refers to the Babylon prostitute riding on the scarlet beast, and the beast of the 2nd half of the 70th week refers to the scarlet beast that casts off the Babylon prostitute. The Babylon prostitute, the son of destruction, takes control of the scarlet beast during the period of the great tribulation and compels people to worship. Just before the beginning of the 7 plagues of the great tribulation, the martyr witnesses are resurrected or transformed, and the 7 plagues are poured out on the earth. The 7 plagues cause the earth to almost lose its function. The scarlet beast, realizing that it was deceived by the Babylon prostitute, burns the Babylon prostitute.[1] The beast in Revelation 13 refers to the Babylon prostitute that took control of the scarlet beast, but the beast in Revelation 19 refers to the scarlet beast that burned the Babylon prostitute.
दानिय्येल 9:27 और वह प्रधान एक सप्ताह के लिये बहुतों के संग दृढ़ वाचा बाँधेगा*, परन्तु आधे सप्ताह के बीतने पर वह मेलबलि और अन्नबलि को बन्द करेगा; और कंगूरे पर उजाड़नेवाली घृणित वस्तुएँ दिखाई देंगी और निश्चय से ठनी हुई बात के समाप्त होने तक परमेश्‍वर का क्रोध उजाड़नेवाले पर पड़ा रहेगा।
      Here, the 'midst' of the week is translated into other English versions as 'for half', 'for the half', 'for a half', 'in half', 'in the half', 'halfway', 'in the midst', 'in the middle'. The great tribulation will continue for as long as this 'half' means. Therefore, opinions about when the great tribulation will begin may vary. (Here, it is assumed that the great tribulation will begin with the 70th week.) No matter when the great tribulation begins, the great tribulation suffered by the saints must end with the 1st resurrection. The 1st resurrection takes place after the 1260 days when the 2 witnesses proclaimed the prophecy and just before the pouring out of the 7 plagues. It means that the 1st resurrection will take place at half point of the 70th week, that is, around the end of the 1st half of the 70th week, and then the great tribulation will be over. (The 7 plagues are also included in the great tribulation and are more severe tribulation, but because the saints do not suffer the 7 plagues, therefore for the saints, the great tribulation ends with the 1st resurrection.)
      The 70th week begins with the abomination of desolation standing in the holy place.[2] The great tribulation which continued for the 1st half of the 70th week, will reach its climax around the half point of the 70th week. When the great tribulation reaches its climax, the beast that came up from the abyss and forced worship for the 1st half of the 70th week, comes to prevail over the 2 witnesses. Jezebel the prostitute prevails, and Elijah, the 2 witnesses, flees.
2थिस्सलुनीकियों 2:3 किसी रीति से किसी के धोखे में न आना क्योंकि वह दिन न आएगा, जब तक विद्रोह नहीं होता, और वह अधर्मी पुरुष अर्थात् विनाश का पुत्र प्रगट न हो।
2थिस्सलुनीकियों 2:4 जो विरोध करता है, और हर एक से जो परमेश्‍वर, या पूज्य कहलाता है, अपने आप को बड़ा ठहराता है, यहाँ तक कि वह परमेश्‍वर के मन्दिर में बैठकर अपने आप को परमेश्‍वर प्रगट करता है। (यहे. 28:2, दानि. 11:36-37)
      This is the time when the abomination of desolation stands in the holy place, when the son of destruction makes a firm covenant with the many for 1 week. The son of destruction will sit in the temple building, call himself God, and force worship for the 1st half of the 70th week. There will be the great tribulation unprecedented since the creation of the world.[3] Even during the great tribulation, the 2 witnesses will smash the beast armies and protect the saints who have fled to the prepared place.
मत्ती 24:15 “इसलिए जब तुम उस उजाड़नेवाली घृणित वस्तु को जिसकी चर्चा दानिय्येल भविष्यद्वक्ता के द्वारा हुई थी, पवित्रस्‍थान में खड़ी हुई देखो, (जो पढ़े, वह समझे)।
मत्ती 24:16 तब जो यहूदिया में हों वे पहाड़ों पर भाग जाएँ।
मत्ती 24:21 क्योंकि उस समय ऐसा भारी क्लेश होगा, जैसा जगत के आरम्भ से न अब तक हुआ, और न कभी होगा।
      When the abomination of desolation stands in the holy place, the great tribulation that has never been seen since the creation of the world will occur. Then the saints will have to flee to the mountains. I think these mountains will be the realms where the 2 witnesses protect the saints from the beast.[4] Even in this age when the whole world has been taken over by the beast, there are mountains where God's people are protected until the end.[5] However, by the climax of the great tribulation which has not been seen since the creation of the world, even the last remaining prepared place[6] will not be able to protect the saints.[7] For even the 2 witnesses will be killed by the beast.[8]
1राजा 17:1 तिशबी एलिय्याह* जो गिलाद का निवासी था उसने अहाब से कहा, “इस्राएल का परमेश्‍वर यहोवा जिसके सम्मुख मैं उपस्थित रहता हूँ, उसके जीवन की शपथ इन वर्षों में मेरे बिना कहे, न तो मेंह बरसेगा, और न ओस पड़ेगी।” (लूका 4:25, याकूब. 5:17, प्रका. 11:6)
      Elijah shuts the sky for 3 years and 6 months.[9] 3 years and 6 months is half of a week which is 42 months or 1260 days.[10] Just as Elijah escaped the famine at the house of the widow of Zarephath, so for the 1st half of the 70th week, some saints will also avoid the great tribulation at the prepared place. There are saints who avoid the great tribulation, and there are saints who wage war with the beast forces during the same period. The saints who will smash the armies of beasts are the 144000 firstfruits[11] who are redeemed from among men[12], who received God the Holy Spirit who comes even as the latter rain, symbolized by the 2 witnesses.[13]
1राजा 17:7 कुछ दिनों के बाद उस देश में वर्षा न होने के कारण नदी सूख गई।
1राजा 17:8 तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा,
1राजा 17:9 “चलकर सीदोन के सारफत नगर में जाकर वहीं रह। सुन, मैंने वहाँ की एक विधवा को तेरे खिलाने की आज्ञा दी है।” (लूका 4:26)
      During the 3 years and 6 months of continuous drought, Elijah passed the brook Cheritah and went to the widow of Sarepta to avoid tribulation.[14] This symbolizes that the saints will avoid the great tribulation for 1 time times and a half, 3 times and a half, 3 years and 6 months, 42 months, 1260 days, that is, the 1st half of the 70th week in the prepared place of the wilderness.
      Elijah fought 850 false prophets after avoiding tribulation for 3 years and 6 months. However, in the 1st half of the 70th week[15], some martyr witnesses will escape the great tribulation and survive and be transformed, some martyr witnesses will be resurrected by defeating the beasts with their death, and the 2 witnesses, the 144000 firstfruits who are redeemed from among men, will smash the armies of the beast. This means that protection and battle will happen at the same time. If there is no persecution of the beast itself, there will be no escape or fight of the saints. Elijah showed both the saints who will escape the great tribulation and who will smash the armies of the beasts.
प्रकाशित वाक्य 12:6 और वह स्त्री उस जंगल को भाग गई, जहाँ परमेश्‍वर की ओर से उसके लिये एक जगह तैयार की गई थी कि वहाँ वह एक हजार दो सौ साठ दिन तक पाली जाए। (प्रका. 12:14)
प्रकाशित वाक्य 12:14 पर उस स्त्री को बड़े उकाब के दो पंख दिए गए, कि साँप के सामने से उड़कर जंगल में उस जगह पहुँच जाए, जहाँ वह एक समय, और समयों, और आधे समय तक पाली जाए।
      While the beasts kill the saints for 1260 days of the 1st half of the 70th week before the 1st resurrection[16], there will be a prepared place to nourish some of the saints. After the son of destruction sits in the temple building, the great tribulation that has not been seen since the foundation of the world, begins for the 1st half of the 70th week. Considering the word that unless those days had been cut short, no life would have been saved[17], it is unlikely that the saints will be able to be nourished in this prepared place even when the great tribulation reaches its climax around the end of the 1st half of the 70th week. Because if the saints were to be nourished to the end, there would be no reason not to endure.
      If so, will the saints who were nourished eventually be killed? When the great tribulation reaches its climax, the 2 witnesses who have smashed the armies of the beast for the 1st half of the 70th week also die. If so, there may be some who are martyred by death among the saints who were nourished. If these saints are going to be martyred by death anyway, there may be a question as to 'why God has nourished them until then.' In the meantime, they may have helped the 2 witnesses.
1राजा 17:21 तब वह बालक पर तीन बार पसर गया और यहोवा को पुकारकर कहा, “हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा! इस बालक का प्राण इसमें फिर डाल दे।
1राजा 17:22 एलिय्याह की यह बात यहोवा ने सुन ली, और बालक का प्राण उसमें फिर आ गया और वह जी उठा।
1राजा 17:23 तब एलिय्याह बालक को अटारी पर से नीचे घर में ले गया, और एलिय्याह ने यह कहकर उसकी माता के हाथ में सौंप दिया, “देख तेरा बेटा जीवित है।” (प्रेरि. 20:10)
1राजा 17:24 स्त्री ने एलिय्याह से कहा, “अब मुझे निश्चय हो गया है कि तू परमेश्‍वर का जन है, और यहोवा का जो वचन तेरे मुँह से निकलता है, वह सच होता है।
      (Probably) Near the end of 3 years and 6 months, Elijah raises the dead child. This forshadowed the resurrection and the transformation of the martyr witnesses that would take place after the great tribulation of the 1st half of the 70th week.
1राजा 18:38 तब यहोवा की आग आकाश से प्रगट हुई और होमबलि को लकड़ी और पत्थरों और धूलि समेत भस्म कर दिया, और गड्ढे में का जल भी सूखा दिया।
1राजा 18:39 यह देख सब लोग मुँह के बल गिरकर बोल उठे, “यहोवा ही परमेश्‍वर है, यहोवा ही परमेश्‍वर है;”
1राजा 18:40 एलिय्याह ने उनसे कहा, “बाल के नबियों को पकड़ लो, उनमें से एक भी छूटने न पाए;” तब उन्होंने उनको पकड़ लिया, और एलिय्याह ने उन्हें नीचे कीशोन के नाले में ले जाकर मार डाला।
      Just as the 2 witnesses extinguish their enemies for 3 years and 6 months of the 1st half of the 70th week[18], for 3 years and 6 months of famine, Elijah prays for fire from heaven and kills the false prophets.
प्रकाशित वाक्य 11:3 “और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हजार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।
प्रकाशित वाक्य 11:4 ये वे ही जैतून के दो पेड़ और दो दीवट हैं जो पृथ्वी के प्रभु के सामने खड़े रहते हैं*। (जक. 4:3)
प्रकाशित वाक्य 11:5 और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहता है, तो उनके मुँह से आग निकलकर उनके बैरियों को भस्म करती है, और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहेगा, तो अवश्य इसी रीति से मार डाला जाएगा। (यिर्म. 5:14)
प्रकाशित वाक्य 11:6 उन्हें अधिकार है कि आकाश को बन्द करें, कि उनकी भविष्यद्वाणी के दिनों में मेंह न बरसे, और उन्हें सब पानी पर अधिकार है, कि उसे लहू बनाएँ, और जब-जब चाहें तब-तब पृथ्वी पर हर प्रकार की विपत्ति लाएँ।
      The 2 witnesses shut up the sky and kill their enemies with fire for 1260 days they prophesy, which is the period of the great tribulation.[19] The 2 witnesses, like Moses[20] and Elijah, perform the ministry of striking the earth with every plague.
1राजा 19:1 जब अहाब ने ईजेबेल* को एलिय्याह के सब काम विस्तार से बताए कि उसने सब नबियों को तलवार से किस प्रकार मार डाला।
1राजा 19:2 तब ईजेबेल ने एलिय्याह के पास एक दूत के द्वारा कहला भेजा, “यदि मैं कल इसी समय तक तेरा प्राण उनका सा न कर डालूँ तो देवता मेरे साथ वैसा ही वरन् उससे भी अधिक करें।
1राजा 19:3 यह देख एलिय्याह अपना प्राण लेकर भागा, और यहूदा के बेर्शेबा को पहुँचकर अपने सेवक को वहीं छोड़ दिया।
      Before the end of 3 years and 6 months, Elijah killed 850 false prophets, but at the end of 3 years and 6 months, Jezebel prevails and Elijah flees. For the 3 years and 6 months of the 1st half of the 70th week, the 2 witnesses have smashed the beast forces, but when the 1st half of the 70th week is over and the 2 witnesses finish their testimony, the Babylon prostitute prevails. The son of destruction who came up from the abyss and has forced worship for 42 months of the 1st half of the 70th week, eventually prevails over the 2 witnesses.
प्रकाशित वाक्य 11:7 जब वे अपनी गवाही दे चुकेंगे, तो वह पशु जो अथाह कुण्ड में से निकलेगा, उनसे लड़कर उन्हें जीतेगा और उन्हें मार डालेगा। (प्रका. 13:7)
      When the 1st half of the 70th week begins, the son of destruction sits in the temple building and calls himself God. The beast that came up from the abyss is forcing worship of the beast.
      The Babylon prostitute who was smashed by the 2 witnesses throughout the great tribulation period, finally is allowed to kill the 2 witnesses at the end of the great tribulation period. Because the LORD Jesus will soon destroy the earth with the 7 plagues, He is evacuating the 2 witnesses from the earth before the destruction.
      The saints who died or fled while refusing to worship the beast, are clearly martyr witnesses. Still, there may be a point of view that thinks, 'How is it martyrdom to smashed the armies of the beast and burned and killed enemies?'.[21] Either way, the controversy ends after the 2 witnesses either die or run away to refuse the mark of the beast666.
1राजा 19:7 दूसरी बार यहोवा का दूत आया और उसे छूकर कहा, “उठकर खा, क्योंकि तुझे बहुत लम्बी यात्रा करनी है।
1राजा 19:8 तब उसने उठकर खाया पिया; और उसी भोजन से बल पाकर चालीस दिन-रात चलते-चलते परमेश्‍वर के पर्वत होरेब को पहुँचा।
      Just as Elijah fled from the prostitute Jezebel, after 1260 days of the 1st half of the 70th week, the Babylon prostitute has the upper hand over the 2 witnesses.[22] The great tribulation that the saints must endure is reaching its climax. Soon, the martyr witnesses will be resurrected or transformed.
प्रकाशित वाक्य 11:11 परन्तु साढ़े तीन दिन के बाद परमेश्‍वर की ओर से जीवन का श्‍वास उनमें पैंठ गया; और वे अपने पाँवों के बल खड़े हो गए, और उनके देखनेवालों पर बड़ा भय छा गया।
प्रकाशित वाक्य 11:12 और उन्हें स्वर्ग से एक बड़ा शब्द सुनाई दिया, “यहाँ ऊपर आओ!यह सुन वे बादल पर सवार होकर अपने बैरियों के देखते-देखते स्वर्ग पर चढ़ गए।
प्रकाशित वाक्य 11:13 फिर उसी घड़ी एक बड़ा भूकम्प हुआ, और नगर का दसवाँ भाग गिर पड़ा; और उस भूकम्प से सात हजार मनुष्य मर गए और शेष डर गए, और स्वर्ग के परमेश्‍वर की महिमा की। (प्रका. 14:7)
प्रकाशित वाक्य 11:14 दूसरी विपत्ति बीत चुकी; तब, तीसरी विपत्ति शीघ्र आनेवाली है।
प्रकाशित वाक्य 11:15 जब सातवें स्वर्गदूत ने तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में इस विषय के बड़े-बड़े शब्द होने लगे: जगत का राज्य हमारे प्रभु का और उसके मसीह का हो गया और वह युगानुयुग राज्य करेगा।” (दानि. 7:27, जक. 14:9)
      I think that the 2 witnesses are the last firstfruits[23], that is, the 144000 firstfruits who are redeemed from among men, to be produced around the 70th week, when the Feast of Tabernacles, the Feast of Booths, the Feast of Tents, the 1000-year kingdom, is near. The 2 witnesses symbolize the saints who will eat the little book and prophesy[24], that is, the sealed saints.[25] The 144000 firstfruits are the last firstfruits to be produced around the 70th week.[26] The 144000 firstfruits who will pass through the 70th week are sealed by God the Holy Spirit[27] who comes even as the latter rain[28], and the 2 witnesses who ate the little book prophesy again. The 144000 who receive God the Holy Spirit who comes even as the latter rain, are expressed as the 2 witnesses who eat the little book to prophesy again. God the Holy Spirit comes even as the latter rain so that those who have eaten the little book can exercise power and prophesy again. Among the firstfruits that received God the Holy Spirit who came as the early rain, the 144000 special firstfruits are sealed by God the Holy Spirit who comes even as the latter rain and prophesy again for the 1st half of the 70th week.
      When the 7th trumpet is sounded, the 2 witnesses who were killed by the beast are resurrected and are caught up into the air. This symbolizes the 1st resurrection. Not only the 144000 firstfruits who received God the Holy Spirit who came even as the latter rain[29], but also the saints who have the firstfruits of the Spirit, that is, the saints who received God the Holy Spirit who came as the early rain, will be resurrected or transformed at the time of the 1st resurrection.[30] All the martyr witnesses of the old testament age who were martyred before God the Holy Spirit came into the body of the saints[31], will also be resurrected. There are saints who will be resurrected as well as those who will be transformed.[32]


[1] प्रकाशित वाक्य 17:16 और जो दस सींग तूने देखे, वे और पशु उस वेश्या से बैर रखेंगे, और उसे लाचार और नंगी कर देंगे; और उसका माँस खा जाएँगे, और उसे आग में जला देंगे।

[2] मरकुस 13:14 “अतः जब तुम उस उजाड़नेवाली घृणित वस्तु* को जहाँ उचित नहीं वहाँ खड़ी देखो, (पढ़नेवाला समझ ले) तब जो यहूदिया में हों, वे पहाड़ों पर भाग जाएँ। (दानि. 9:27, दानि. 12:11)

[3] दानिय्येल 12:1 “उसी समय मीकाएल नाम बड़ा प्रधान, जो तेरे जाति-भाइयों का पक्ष करने को खड़ा रहता है, वह उठेगा*। तब ऐसे संकट का समय होगा, जैसा किसी जाति के उत्‍पन्‍न होने के समय से लेकर अब तक कभी न हुआ होगा; परन्तु उस समय तेरे लोगों में से जितनों के नाम परमेश्‍वर की पुस्तक में लिखे हुए हैं, वे बच निकलेंगे।

[4] प्रकाशित वाक्य 11:5 और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहता है, तो उनके मुँह से आग निकलकर उनके बैरियों को भस्म करती है, और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहेगा, तो अवश्य इसी रीति से मार डाला जाएगा। (यिर्म. 5:14) उन्हें अधिकार है कि आकाश को बन्द करें, कि उनकी भविष्यद्वाणी के दिनों में मेंह न बरसे, और उन्हें सब पानी पर अधिकार है, कि उसे लहू बनाएँ, और जब-जब चाहें तब-तब पृथ्वी पर हर प्रकार की विपत्ति लाएँ।

[5] प्रकाशित वाक्य 12:14 पर उस स्त्री को बड़े उकाब के दो पंख दिए गए, कि साँप के सामने से उड़कर जंगल में उस जगह पहुँच जाए, जहाँ वह एक समय, और समयों, और आधे समय तक पाली जाए।

[6] प्रकाशित वाक्य 12:6 और वह स्त्री उस जंगल को भाग गई, जहाँ परमेश्‍वर की ओर से उसके लिये एक जगह तैयार की गई थी कि वहाँ वह एक हजार दो सौ साठ दिन तक पाली जाए। (प्रका. 12:14)

[7] मत्ती 24:22 और यदि वे दिन घटाए न जाते, तो कोई प्राणी न बचता; परन्तु चुने हुओं के कारण वे दिन घटाए जाएँगे।

[8] प्रकाशित वाक्य 11:7 जब वे अपनी गवाही दे चुकेंगे, तो वह पशु जो अथाह कुण्ड में से निकलेगा, उनसे लड़कर उन्हें जीतेगा और उन्हें मार डालेगा। (प्रका. 13:7)

[9] लूका 4:25 मैं तुम से सच कहता हूँ, कि एलिय्याह के दिनों में जब साढ़े तीन वर्ष तक आकाश बन्द रहा, यहाँ तक कि सारे देश में बड़ा आकाल पड़ा, तो इस्राएल में बहुत सी विधवाएँ थीं। (1 राजा. 17:1, 1 राजा. 18:1)

[10] प्रकाशित वाक्य 11:2 पर मन्दिर के बाहर का आँगन छोड़ दे; उसे मत नाप क्योंकि वह अन्यजातियों को दिया गया है, और वे पवित्र नगर को बयालीस महीने तक रौंदेंगी।और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हजार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।

[11] प्रकाशित वाक्य 7:2 फिर मैंने एक और स्वर्गदूत को जीविते परमेश्‍वर की मुहर लिए हुए पूरब से ऊपर की ओर आते देखा; उसने उन चारों स्वर्गदूतों से जिन्हें पृथ्वी और समुद्र की हानि करने का अधिकार दिया गया था, ऊँचे शब्द से पुकारकर कहा, “जब तक हम अपने परमेश्‍वर के दासों के माथे पर मुहर न लगा दें, तब तक पृथ्वी और समुद्र और पेड़ों को हानि न पहुँचाना।” (यहे. 9:4) और जिन पर मुहर दी गई, मैंने उनकी गिनती सुनी, कि इस्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई:

[12] प्रकाशित वाक्य 14:3 और वे सिंहासन के सामने और चारों प्राणियों और प्राचीनों के सामने मानो, एक नया गीत गा रहे थे, और उन एक लाख चौवालीस हजार जनों को छोड़, जो पृथ्वी पर से मोल लिए गए थे, कोई वह गीत न सीख सकता था। ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्‍ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्‍वर और मेम्‍ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं।

[13] प्रकाशित वाक्य 11:2 पर मन्दिर के बाहर का आँगन छोड़ दे; उसे मत नाप क्योंकि वह अन्यजातियों को दिया गया है, और वे पवित्र नगर को बयालीस महीने तक रौंदेंगी।और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हजार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।ये वे ही जैतून के दो पेड़ और दो दीवट हैं जो पृथ्वी के प्रभु के सामने खड़े रहते हैं*। (जक. 4:3) और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहता है, तो उनके मुँह से आग निकलकर उनके बैरियों को भस्म करती है, और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहेगा, तो अवश्य इसी रीति से मार डाला जाएगा। (यिर्म. 5:14) उन्हें अधिकार है कि आकाश को बन्द करें, कि उनकी भविष्यद्वाणी के दिनों में मेंह न बरसे, और उन्हें सब पानी पर अधिकार है, कि उसे लहू बनाएँ, और जब-जब चाहें तब-तब पृथ्वी पर हर प्रकार की विपत्ति लाएँ।

[14] लूका 4:25 मैं तुम से सच कहता हूँ, कि एलिय्याह के दिनों में जब साढ़े तीन वर्ष तक आकाश बन्द रहा, यहाँ तक कि सारे देश में बड़ा आकाल पड़ा, तो इस्राएल में बहुत सी विधवाएँ थीं। (1 राजा. 17:1, 1 राजा. 18:1) पर एलिय्याह को उनमें से किसी के पास नहीं भेजा गया, केवल सीदोन के सारफत में एक विधवा के पास। (1 राजा. 17:9)

[15] प्रकाशित वाक्य 13:5 बड़े बोल बोलने और निन्दा करने के लिये उसे एक मुँह दिया गया, और उसे बयालीस महीने तक काम करने का अधिकार दिया गया। और उसने परमेश्‍वर की निन्दा करने के लिये मुँह खोला, कि उसके नाम और उसके तम्बू अर्थात् स्वर्ग के रहनेवालों की निन्दा करे। उसे यह अधिकार दिया गया, कि पवित्र लोगों से लड़े, और उन पर जय पाए, और उसे हर एक कुल, लोग, भाषा, और जाति पर अधिकार दिया गया। (दानि. 7:21) पृथ्वी के वे सब रहनेवाले जिनके नाम उस मेम्‍ने की जीवन की पुस्तक* में लिखे नहीं गए, जो जगत की उत्पत्ति के समय से घात हुआ है, उस पशु की पूजा करेंगे।

[16] प्रकाशित वाक्य 13:15 और उसे उस पशु की मूर्ति में प्राण डालने का अधिकार दिया गया, कि पशु की मूर्ति बोलने लगे; और जितने लोग उस पशु की मूर्ति की पूजा न करें, उन्हें मरवा डाले। (दानि. 3:5-6)

[17] मत्ती 24:21 क्योंकि उस समय ऐसा भारी क्लेश होगा, जैसा जगत के आरम्भ से न अब तक हुआ, और न कभी होगा। और यदि वे दिन घटाए न जाते, तो कोई प्राणी न बचता; परन्तु चुने हुओं के कारण वे दिन घटाए जाएँगे।

[18] जकर्याह 12:6 “उस समय मैं यहूदा के अधिपतियों को ऐसा कर दूँगा, जैसी लकड़ी के ढेर में आग भरी अँगीठी या पूले में जलती हुई मशाल होती है, अर्थात् वे दाहिने बाँए चारों ओर के सब लोगों को भस्म कर डालेंगे; और यरूशलेम जहाँ अब बसी है, वहीं बसी रहेगी, यरूशलेम में ही।और यहोवा पहले यहूदा के तम्बुओं का उद्धार करेगा, कहीं ऐसा न हो कि दाऊद का घराना और यरूशलेम के निवासी अपने-अपने वैभव के कारण यहूदा के विरुद्ध बड़ाई मारें। उस दिन यहोवा यरूशलेम के निवासियों को मानो ढाल से बचा लेगा, और उस समय उनमें से जो ठोकर खानेवाला हो वह दाऊद के समान होगा; और दाऊद का घराना परमेश्‍वर के समान होगा, अर्थात् यहोवा के उस दूत के समान जो उनके आगे-आगे चलता था।

[19] 2राजा 1:12 एलिय्याह ने उत्तर देकर उनसे कहा, “यदि मैं परमेश्‍वर का भक्त हूँ तो आकाश से आग गिरकर तुझे और तेरे पचासों समेत भस्म कर डाले।तब आकाश से परमेश्‍वर की आग उतरी और उसे उसके पचासों समेत भस्म कर दिया।

[20] निर्गमन 7:19 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, हारून से कह कि अपनी लाठी लेकर मिस्र देश में जितना जल है, अर्थात् उसकी नदियाँ, नहरें, झीलें, और जलकुण्ड, सब के ऊपर अपना हाथ बढ़ा कि उनका जल लहू बन जाए; और सारे मिस्र देश में काठ और पत्थर दोनों भाँति के जलपात्रों में लहू ही लहू हो जाएगा। (प्रका. 8:8, प्रका. 11:6) तब मूसा और हारून ने यहोवा की आज्ञा ही के अनुसार किया, अर्थात् उसने लाठी को उठाकर फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के देखते नील नदी के जल पर मारा, और नदी का सब जल लहू बन गया।

[21] इब्रानियों 11:33 इन्होंने विश्वास ही के द्वारा राज्य जीते; धार्मिकता के काम किए; प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएँ प्राप्त कीं, सिंहों के मुँह बन्द किए, आग की ज्वाला को ठण्डा किया; तलवार की धार से बच निकले, निर्बलता में बलवन्त हुए; लड़ाई में वीर निकले; विदेशियों की फौजों को मार भगाया।

[22] प्रकाशित वाक्य 11:7 जब वे अपनी गवाही दे चुकेंगे, तो वह पशु जो अथाह कुण्ड में से निकलेगा, उनसे लड़कर उन्हें जीतेगा और उन्हें मार डालेगा। (प्रका. 13:7)

  प्रकाशित वाक्य 11:11 परन्तु साढ़े तीन दिन के बाद परमेश्‍वर की ओर से जीवन का श्‍वास उनमें पैंठ गया; और वे अपने पाँवों के बल खड़े हो गए, और उनके देखनेवालों पर बड़ा भय छा गया।

[23] व्यवस्थाविवरण 16:13 “तू जब अपने खलिहान और दाखमधु के कुण्ड में से सब कुछ इकट्ठा कर चुके, तब झोपड़ियों का पर्व सात दिन मानते रहना;

[24] प्रकाशित वाक्य 10:10 अतः मैं वह छोटी पुस्तक उस स्वर्गदूत के हाथ से लेकर खा गया। वह मेरे मुँह में मधु जैसी मीठी तो लगी, पर जब मैं उसे खा गया, तो मेरा पेट कड़वा हो गया। तब मुझसे यह कहा गया, “तुझे बहुत से लोगों, जातियों, भाषाओं, और राजाओं के विषय में फिर भविष्यद्वाणी करनी होगी।

[25] प्रकाशित वाक्य 7:4 और जिन पर मुहर दी गई, मैंने उनकी गिनती सुनी, कि इस्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई:

[26] प्रकाशित वाक्य 14:4 ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्‍ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्‍वर और मेम्‍ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं। और उनके मुँह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं।

[27] 2कुरिन्थियों 1:21 और जो हमें तुम्हारे साथ मसीह में दृढ़ करता है, और जिस ने हमें अभिषेक* किया वही परमेश्‍वर है। जिस ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया।

[28] होशे 6:3 आओ, हम ज्ञान ढूँढ़े, वरन् यहोवा का ज्ञान प्राप्त करने के लिये यत्न भी करें; क्योंकि यहोवा का प्रगट होना भोर का सा निश्चित है; वह वर्षा के समान हमारे ऊपर आएगा, वरन् बरसात के अन्त की वर्षा के समान जिससे भूमि सींचती है।

[29] प्रकाशित वाक्य 14:4 ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्‍ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्‍वर और मेम्‍ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं।

[30] रोमियो 8:23 और केवल वही नहीं पर हम भी जिनके पास आत्मा का पहला फल है, आप ही अपने में कराहते हैं; और लेपालक होने की, अर्थात् अपनी देह के छुटकारे की प्रतीक्षा करते हैं।

[31] यूहन्ना 7:37 फिर पर्व के अन्तिम दिन, जो मुख्य दिन है, यीशु खड़ा हुआ और पुकारकर कहा, “यदि कोई प्यासा हो तो मेरे पास आए और पीए। (यशा. 55:1) जो मुझ पर विश्वास करेगा*, जैसा पवित्रशास्त्र में आया है, ‘उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियाँ बह निकलेंगीउसने यह वचन उस आत्मा के विषय में कहा, जिसे उस पर विश्वास करनेवाले पाने पर थे; क्योंकि आत्मा अब तक न उतरा था, क्योंकि यीशु अब तक अपनी महिमा को न पहुँचा था। (यशा. 44:3)

[32] 1थिस्सलुनीकियों 4:16 क्योंकि प्रभु आप ही स्वर्ग से उतरेगा; उस समय ललकार, और प्रधान दूत का शब्द सुनाई देगा*, और परमेश्‍वर की तुरही फूँकी जाएगी, और जो मसीह में मरे हैं, वे पहले जी उठेंगे। तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उनके साथ बादलों पर उठा लिए जाएँगे, कि हवा में प्रभु से मिलें, और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।