1
God gave free will to His creatures. A creature granted free will can leave God. Only God is life. If a creature leave God, it will die. The meaning that God gave free will to His creatures is, therefore, that God has made the creatures possible to die. Therefore, only God is alive. Free will is the possibility to die. Unless this possibility is completely annihilated and becomes 0%, someday they will surely leave God and disobey God's commandments and come to die. The creatures who are granted free will, are those who will someday leave God and die. Therefore creation is not yet completed that God created only the very existence of creatures.
God gave creatures who are granted free will, the choice to live or die. The only way creatures can live is to receive the life of the living God. When the free will is perfected so that we will never leave God's life again, we will not die.[1] God wants the creatures to be like that, so He has poured out all of Himself to do so.[2] The Son is everything to the Father and the Father is everything to the Son.[3]
Creatures which are actually nothing to the Father, come into the Father's love because of the Son whom the Father has paid for them. Creatures that are nothing to the Son, become precious to the Son because of the Father's love. I don't know why God created creatures. But in order to bring Their creatures into Their love, the Father and the Son paid all of themselves.
The free will of the creatures who have come to know God's love, is finally perfected. Even with free will, creatures never leave God or break God's commandments. At this point, God's creation of the creatures is completed. After each decision of creatures granted free will is over, and after creation for the creatures that will live forever is completed, the judgment on creatures that are granted free will begins. Each choice of creatures is over, and there are no more creatures that can live or die. There are only 'living creatures' with God's life, or 'dead creatures' who rejected God's life, the Son. And God will save only the creatures that have come into God's love, and the creatures who rejected God will be thrown into the lake of fire and burned.[4] Creation is completed and the rest begins.
2
God made creatures for God. The Son inherited the creation world from the Father[5], and the Son determined to complete the creation world and return it to the Father.[6] To do so, the Son who is God, entered into the creation world.[7]
God cannot enter into the creation world. The moment we see God who is perfect, all imperfect creatures of the imperfect creation world perish before God who is the consuming fire.[8] Therefore, in order for God to enter into the creation world, He must empty what He is as God so that the creatures can be sustained their existence while seeing God. Therefore, the Son, being in very nature God, made Himself nothing and determined to take the very nature of a creature, being made in human likeness.[9]
Of course, the Creator is full of everything.[10] There can be no place beyond the reach of the Creator's influence.[11] The creation world also is sustained its existence in the life of the Creator.[12] However, expression that the Creator cannot enter into the creation world, means that the Creator did not reveal Himself to the creation world.[13] We don't know what that means. However, it is clear that the Creator created the creation world as the world that can be possible to exist while having sin and death in it. Even though there are sin and death in the creation world, God still maintains its existence with His own life.
God ruled the creation world through angels until God the Son becomes a creature and enters into the creation world. In the name of the Father, He commanded the angels to rule over the creation world. Before the Son enters into the creation world, all the beings God had expressed as God in the bible, were angels.[14] The Creator commanded the angels and the angels received the command.[15] When God made Adam, when He gave commandments to Adam, when He cast out Adam after his fall and then ruled hades(sheol), the temporary intermediary who connected man to the Creator always were angels.
When the fullness of the time set by God came[16], the Son finally entered into the creation world.[17] The Son received the Father's name which is the source of the authority given to the angels until then.[18] The Son, God the Creator who emptied Himself, inherited from the Father the creation world[19] that He Himself created and has maintained in the Father.[20] The Son came through God the Holy Spirit. God the Holy Spirit also comes to humans through the Son. To those who have forgiven their sins with the blood of the Son, God the Holy Spirit comes in the name of the Son.[21] God the Holy Spirit comes and engraves the law of God in our hearts.[22] Therefore, the law could not be engraved in our hearts until the Son came, so He had no choice but to order His commandments through the angels as an outward act. Through the imperfectly revealed law, God had no choice but to reveal humans vaguely how the Son is like.[23]
The Son who is the substance of the law, has come.[24] The law which had been expressed through shadows, was finally revealed perfectly.[25] To angels and humans, the Son is the reality of the law commanded by the Creator.[26] Through the Son, not only humans but also angels can fully understand the law. After the Son who is the law itself, came, because the law itself came, the creatures came to be able to finally see the commandments of God[27] in full.[28] God the Creator came to His creatures as a creature so that His creatures can see and fully understand how their Creator is like without dying.
The Son is the criterion of judgment.[29] The Son is the law.[30] The Son is Love.[31] Those who accept the Son, creatures who submit to the rule of love, will survive.[32] Those who reject the Son, the creatures who rebel against the Creator's rule, will be judged.[33] Creatures that reject the Son who is the commandment itself[34], reject the Father.[35] Creatures that reject God will perish before the consuming fire.[36] In the creation world created for the Son, only the creatures that exist for the Son will be left, and the creatures who rebel against the Son and trample on their neighbor creatures will be burned in the lake of fire.
The Son took the cross. Through the cross, the determination of God was fully fulfilled in the creation world. The judgment against the creatures that rebel against the Son was confirmed. The distinction between those who reject the Son and those who obey the Son became clear. With God's love revealed through the Son[37], the free will of the creatures who obey the Son will be perfected.[38] The firstfruits of those who have predeclared to come out through God the Holy Spirit who comes in the name of the Son, will come out.[39] The commandments will be proved to be true and Satan's accusations will be exposed as lies.[40] The creatures who have been rejected the Son will be extinguished by the fire of judgment, but will be extinguished with fair punishment according to the severity of their sins.[41] Only creatures who obey God will remain in the creation world.[42] Rest will be fulfilled.[43] God's reign of love and justice will be perfected. Creatures will be happy as God the Creator determined in the first place. Creation will be completed. By obeying the Father, the Son will make all creatures that obey the Son obey the Father, and God's determination for creation will be fully fulfilled as God determined in the first place.[44]
[1] यूहन्ना 11:25 यीशु ने उससे कहा, “पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूँ*, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तो भी जीएगा। और जो कोई जीवित है, और मुझ पर विश्वास करता है, वह अनन्तकाल तक न मरेगा। क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?”
[2] श्रेष्ठगीत 8:6 मुझे नगीने के समान अपने हृदय पर लगा रख, और ताबीज़ की समान अपनी बाँह पर रख; क्योंकि प्रेम मृत्यु के तुल्य सामर्थी है, और ईर्ष्या कब्र के समान निर्दयी है। उसकी ज्वाला अग्नि की दमक है वरन् परमेश्वर ही की ज्वाला है। (यशा. 49:16) पानी की बाढ़ से भी प्रेम नहीं बुझ सकता, और न महानदों से डूब सकता है। यदि कोई अपने घर की सारी सम्पत्ति प्रेम के बदले दे दे तो भी वह अत्यन्त तुच्छ ठहरेगी।
रोमियो 8:32 जिस ने अपने निज पुत्र को भी न रख छोड़ा, परन्तु उसे हम सब के लिये दे दिया, वह उसके साथ हमें और सब कुछ क्यों न देगा?
[3] यूहन्ना 17:22 और वह महिमा जो तूने मुझे दी, मैंने उन्हें दी है कि वे वैसे ही एक हों जैसे कि हम एक हैं।
[4] यूहन्ना 3:35 पिता पुत्र से प्रेम रखता है, और उसने सब वस्तुएँ उसके हाथ में दे दी हैं। जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है।”
[5] इब्रानियों 1:2 पर इन अन्तिम दिनों में हम से अपने पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उसने सारी वस्तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उसने सारी सृष्टि भी रची है। (1 कुरि. 8:6, यूह. 1:3)
[6] 1कुरिन्थियों 15:24 इसके बाद अन्त होगा; उस समय वह सारी प्रधानता और सारा अधिकार और सामर्थ्य का अन्त करके राज्य को परमेश्वर पिता के हाथ में सौंप देगा। (दानि. 2:44) क्योंकि जब तक कि वह अपने बैरियों को अपने पाँवों तले न ले आए, तब तक उसका राज्य करना अवश्य है। (भज. 110:1) सबसे अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है*।
[7] 2इतिहास 2:6 परन्तु किस में इतनी शक्ति है, कि उसके लिये भवन बनाए, वह तो स्वर्ग में वरन् सबसे ऊँचे स्वर्ग में भी नहीं समाता? मैं क्या हूँ कि उसके सामने धूप जलाने को छोड़ और किसी विचार से उसका भवन बनाऊँ?
[8] इब्रानियों 12:29 क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करनेवाली आग है। (व्य. 4:24, व्य. 9:3, यशा. 33:14)
न्यायियों 13:22 तब मानोह ने अपनी पत्नी से कहा, “हम निश्चय मर जाएँगे, क्योंकि हमने परमेश्वर का दर्शन पाया है।”
[9] फिलिप्पियों 2:6 जिसने परमेश्वर के स्वरूप में होकर भी परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु न समझा। वरन् अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया*, और दास का स्वरूप धारण किया, और मनुष्य की समानता में हो गया। और मनुष्य के रूप में प्रगट होकर अपने आप को दीन किया, और यहाँ तक आज्ञाकारी रहा कि मृत्यु, हाँ, क्रूस की मृत्यु भी सह ली।
[10] यिर्मयाह 23:24 फिर यहोवा की यह वाणी है, क्या कोई ऐसे गुप्त स्थानों में छिप सकता है, कि मैं उसे न देख सकूँ? क्या स्वर्ग और पृथ्वी दोनों मुझसे परिपूर्ण नहीं हैं?
[11] लूका 1:37 परमेश्वर के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है।” (मत्ती 19:26, यिर्म. 32:27)
[12] प्रेरितों के काम 17:28 क्योंकि हम उसी में जीवित रहते, और चलते-फिरते, और स्थिर रहते हैं; जैसे तुम्हारे कितने कवियों ने भी कहा है, “हम तो उसी के वंश भी हैं।”
[13] यशायाह 45:15 हे इस्राएल के परमेश्वर, हे उद्धारकर्ता! निश्चय तू ऐसा परमेश्वर है जो अपने को गुप्त रखता है। (रोम. 11:33)
[14] प्रेरितों के काम 7:30 “जब पूरे चालीस वर्ष बीत गए, तो एक स्वर्गदूत ने सीनै पहाड़ के जंगल में उसे जलती हुई झाड़ी की ज्वाला में दर्शन दिया। (निर्ग. 3:1) मूसा ने उस दर्शन को देखकर अचम्भा किया, और जब देखने के लिये पास गया, तो प्रभु की यह वाणी सुनाई दी, (निर्ग. 3:2-3) “मैं तेरे पूर्वज, अब्राहम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर और याकूब का परमेश्वर हूँ।” तब तो मूसा काँप उठा, यहाँ तक कि उसे देखने का साहस न रहा।
[15] भजन संहिता 103:20 हे यहोवा के दूतों, तुम जो बड़े वीर हो, और उसके वचन को मानते* और पूरा करते हो, उसको धन्य कहो!
[16] गलातियों 4:4 परन्तु जब समय पूरा हुआ*, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा, जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ। ताकि व्यवस्था के अधीनों को मोल लेकर छुड़ा ले, और हमको लेपालक होने का पद मिले।
[17] लूका 1:35 स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिए वह पवित्र* जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।
[18] यूहन्ना 5:43 मैं अपने पिता परमेश्वर के नाम से आया हूँ, और तुम मुझे ग्रहण नहीं करते; यदि कोई और अपने ही नाम से आए, तो उसे ग्रहण कर लोगे।
[19] नहेमायाह 9:6 “तू ही अकेला यहोवा है; स्वर्ग वरन् सबसे ऊँचे स्वर्ग और उसके सब गण, और पृथ्वी और जो कुछ उसमें है, और समुद्र और जो कुछ उसमें है, सभी को तू ही ने बनाया, और सभी की रक्षा तू ही करता है; और स्वर्ग की समस्त सेना तुझी को दण्डवत् करती हैं*। (व्य. 6:4, निर्गमन. 20:11)
[20] इब्रानियों 1:2 पर इन अन्तिम दिनों में हम से अपने पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उसने सारी वस्तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उसने सारी सृष्टि भी रची है। (1 कुरि. 8:6, यूह. 1:3)
[21] यूहन्ना 14:26 परन्तु सहायक अर्थात् पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैंने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा।”
[22] 2कुरिन्थियों 3:6 जिस ने हमें नई वाचा के सेवक होने के योग्य भी किया, शब्द के सेवक नहीं वरन् आत्मा के; क्योंकि शब्द मारता है, पर आत्मा जिलाता है। (निर्ग. 24:8, यिर्म. 31:31, यिर्म. 32:40)
रोमियो 8:1 इसलिए अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं*। क्योंकि जीवन की आत्मा की व्यवस्था ने मसीह यीशु में मुझे पाप की, और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया।
[23] इब्रानियों 10:1 क्योंकि व्यवस्था* जिसमें आनेवाली अच्छी वस्तुओं का प्रतिबिम्ब है, पर उनका असली स्वरूप नहीं, इसलिए उन एक ही प्रकार के बलिदानों के द्वारा, जो प्रति वर्ष अचूक चढ़ाए जाते हैं, पास आनेवालों को कदापि सिद्ध नहीं कर सकती।
[24] यूहन्ना 5:39 तुम पवित्रशास्त्र में ढूँढ़ते* हो, क्योंकि समझते हो कि उसमें अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है, और यह वही है, जो मेरी गवाही देता है;
[25] कुलुस्सियों 2:16 इसलिए खाने-पीने या पर्व या नये चाँद, या सब्त के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे। क्योंकि ये सब आनेवाली बातों की छाया हैं, पर मूल वस्तुएँ मसीह की हैं।
[26] रोमियो 10:4 क्योंकि हर एक विश्वास करनेवाले के लिये धार्मिकता के निमित्त मसीह व्यवस्था का अन्त है।
[27] 1यूहन्ना 1:1 उस जीवन के वचन के विषय में जो आदि से था*, जिसे हमने सुना, और जिसे अपनी आँखों से देखा, वरन् जिसे हमने ध्यान से देखा और हाथों से छुआ। (यह जीवन प्रगट हुआ, और हमने उसे देखा, और उसकी गवाही देते हैं, और तुम्हें उस अनन्त जीवन का समाचार देते हैं जो पिता के साथ था और हम पर प्रगट हुआ)।
[28] इफिसियों 3:9 और सब पर यह बात प्रकाशित करूँ कि उस भेद का प्रबन्ध क्या है, जो सब के सृजनहार परमेश्वर में आदि से गुप्त था। ताकि अब कलीसिया के द्वारा, परमेश्वर का विभिन्न प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानों और अधिकारियों पर, जो स्वर्गीय स्थानों में हैं प्रगट किया जाए। उस सनातन मनसा के अनुसार जो उसने हमारे प्रभु मसीह यीशु में की थीं।
[29] यूहन्ना 3:18 जो उस पर विश्वास करता है, उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती, परन्तु जो उस पर विश्वास नहीं करता, वह दोषी ठहराया जा चुका है; इसलिए कि उसने परमेश्वर के एकलौते पुत्र के नाम पर विश्वास नहीं किया। (यूह. 5:10)
[30] मत्ती 5:17 “यह न समझो, कि मैं व्यवस्था* या भविष्यद्वक्ताओं की शिक्षाओं को लोप करने आया हूँ, लोप करने नहीं, परन्तु पूरा करने आया हूँ। (रोम. 10:4)
[31] इफिसियों 5:2 और प्रेम में चलो जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया; और हमारे लिये अपने आप को सुखदायक सुगन्ध के लिये परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया। (यूह. 13:34, गला. 2:20)
[32] यूहन्ना 3:35 पिता पुत्र से प्रेम रखता है, और उसने सब वस्तुएँ उसके हाथ में दे दी हैं। जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है।”
[33] यूहन्ना 5:22 पिता किसी का न्याय भी नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है, इसलिए कि सब लोग जैसे पिता का आदर करते हैं वैसे ही पुत्र का भी आदर करें; जो पुत्र का आदर नहीं करता, वह पिता का जिसने उसे भेजा है, आदर नहीं करता।
[34] यूहन्ना 1:1 आदि में* वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।
[35] यूहन्ना 12:44 यीशु ने पुकारकर कहा, “जो मुझ पर विश्वास करता है, वह मुझ पर नहीं, वरन् मेरे भेजनेवाले पर विश्वास करता है। और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है।
[36] इब्रानियों 12:29 क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करनेवाली आग है। (व्य. 4:24, व्य. 9:3, यशा. 33:14)
[37] रोमियो 5:8 परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
[38] 1यूहन्ना 5:18 हम जानते हैं, कि जो कोई परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है, वह पाप नहीं करता; पर जो परमेश्वर से उत्पन्न हुआ, उसे वह बचाए रखता है: और वह दुष्ट उसे छूने नहीं पाता।
[39] प्रकाशित वाक्य 14:4 ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्वर और मेम्ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं। और उनके मुँह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं।
[40] 1यूहन्ना 2:4 जो कोई यह कहता है, “मैं उसे जान गया हूँ,” और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उसमें सत्य नहीं।
[41] लूका 12:47 और वह दास जो अपने स्वामी की इच्छा जानता था*, और तैयार न रहा और न उसकी इच्छा के अनुसार चला, बहुत मार खाएगा। परन्तु जो नहीं जानकर मार खाने के योग्य काम करे वह थोड़ी मार खाएगा, इसलिए जिसे बहुत दिया गया है, उससे बहुत माँगा जाएगा; और जिसे बहुत सौंपा गया है, उससे बहुत लिया जाएगा।
[42] कुलुस्सियों 1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लहू के द्वारा मेल-मिलाप करके, सब वस्तुओं को उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग की।
[43] उत्पत्ति 2:1 इस तरह आकाश और पृथ्वी और उनकी सारी सेना का बनाना समाप्त हो गया। और परमेश्वर ने अपना काम जिसे वह करता था सातवें दिन समाप्त किया, और उसने अपने किए हुए सारे काम से सातवें दिन विश्राम किया।* (इब्रा. 4:4)
[44] 1कुरिन्थियों 15:28 और जब सब कुछ उसके अधीन हो जाएगा, तो पुत्र आप भी उसके अधीन हो जाएगा जिस ने सब कुछ उसके अधीन कर दिया; ताकि सब में परमेश्वर ही सब कुछ हो।https://youtu.be/AupisuARmgQ?feature=shared
'2 हिंदी बाइबिल Eng comment' 카테고리의 다른 글
6 Completion of free will (0) | 2024.01.27 |
---|---|
5 Broken rest (0) | 2024.01.27 |
4 Treason (0) | 2024.01.27 |
3 True throne (0) | 2024.01.27 |
2 True temple (0) | 2024.01.27 |