본문 바로가기
2 हिंदी बाइबिल Eng comment

8 Hades the altar of burnt offering

by aparke 2024. 1. 27.

1. The altar of burnt offering

      The Son carried out His plan to come as a man to inherit the throne and restore rest.

तीतुस 1:2 उस अनन्त जीवन की आशा पर, जिसकी प्रतिज्ञा परमेश्‍वर ने जो झूठ बोल नहीं सकता सनातन से की है,

      Before the beginning of creation, God has set a way to avoid judgment and reach eternal life. And after that, He created Adam who was granted free will.

तीतुस 1:3 पर ठीक समय पर* अपने वचन को उस प्रचार के द्वारा प्रगट किया, जो हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर की आज्ञा के अनुसार मुझे सौंपा गया।

      God reveals to humans the way to escape judgment through evangelism, the way to eternal life.

   The water where Satan is confined.

      God confined Satan fraudswarms, the forces of sin, in the water to judge. Those who have sinned are under the power of death, the wages of sin[1], and will be judged with Satan. When God burns all the forces of sin in fire, there is no sin in the creation world. Because the free will of the creatures was completed through the love of the cross, no more sins occur.[2] Then, there is no need for death, the wages of sin, nor Hades, where sin was placed for judgment. Therefore, at the end, even death and Hades will be thrown into the lake of fire.[3]

उत्पत्ति 1:2 पृथ्वी बेडौल और सुनसान पड़ी थी, और गहरे जल के ऊपर अंधियारा था; तथा परमेश्‍वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था। (2 कुरि. 4:6)

      This is the state where Satan has locked up. God separates this place into an expanse and divides it into a sea of glass, the water above the expanse, and the sea, the water below the expanse.[4] The expanse and the water under the expanse are Hades. The darkness Satan is confined is a place without the commandments of light.[5] Thus, the place where Satan has been confined was a realm full of chaos and emptiness, and darkness above the depths. The Spirit of God was hovering over the waters where Satan was confined and was watching Satan. I don't know if this Spirit of God is actually God the Holy Spirit or the spirit that belongs to God, since it was the time before the Son came into the creation world, I think this Spirit of God might not be the actual God the Holy Spirit. I guess he might be an angel, a spirit belonging to God. Even if he was actually God the Holy Spirit, there is no big difference in the way the creatures worship the Creator.

उत्पत्ति 1:14 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “दिन को रात से अलग करने के लिये आकाश के अन्तर में ज्योतियों हों; और वे चिन्हों, और नियत समयों, और दिनों, और वर्षों के कारण हों;

      The place where the sun, moon, and stars are, God calls the expanse. If this expanse means the place where the sun moon stars are placed, it will be the universe. If this verese means that the sun moon stars were made visible from the earth no matter where they are actually located, then the expanse will be pointing to the sky of the earth.

उत्पत्ति 1:20 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “जल जीवित प्राणियों से बहुत ही भर जाए, और पक्षी पृथ्वी के ऊपर आकाश के अन्तर में उड़ें।

      God also calls the place where the birds are, the expanse. Literally, the sun moon stars and the birds are in the same expanse. If so, is the universe with the sun moon stars and the sky of the earth with birds, expanse? And is the sea of the earth, water under the expanse? As we literally see, if the expanse actually means the universe, that would mean that Satan fraudswarms were confined in the universe and the universe would mean the prison that confined Satan fraudswarms. The expanse basically means the dark realm that confined Satan fraudswarms. The expanse is thus the place where sin is confined. In this expanse, God will reveal the earth, the realm of light, to prove that sin deserves judgment and He will judge the criminals under sin. Because God made the earth and humans to get rid of sin, whether the entire universe, which has little to do with humans, is a prison that confines Satan fraudswarms, or whether only the earth is a prison that confines Satan fraudswarms, the Son came to the earth as the Last Adam[6], and Satan must prove his claim by seducing humans on the earth.[7] Therefore, whether we see the prison that confines Satan as the whole universe or only the earth, the only place that is meaningful to us is the earth only. For that reason, I don't think there is a need to be very curious from the standpoint of our human beings, who can't really know anything but the earth.

      God begins the first day at some point after Satan fraudswarms are locked up. Everything that God creates after the first day is only within the realm where Satan has locked up. This realm is Hades. God ordered the light in Hades, where Satan was confined, and after setting the expanse, He revealed the earth and produced fruit-bearing plants. Only on the fourth day after that, God creates the sun, moon, and stars, the lights in the realm related to the earth. If the creation from day 1 to day 3 is related to the universe, it would mean that God has confined Satan fraudswarms in the universe and the whole universe would mean the prison where Satan fraudswarms were confined. Even if the creation up to the third day only relates to the earth, there is no problem in seeing that the water above the expanse symbolizes the sea of glass, and the expanse and the water under the expanse symbolize Hades.

      The sun in the expanse represents God[8], the moon represents the Son who came to Hades[9] and became a witness[10], and the stars represent the saints[11], and birds are also symbols of Satan fraudswarms, who are running riot in the expanse.[12] The same goes for the sea, the water under the expanse. It is expressed that the water gathers to become the sea, and the earth is revealed, but this is actually meant to show that the realm of sin, the sea, and the realm of righteousness, the earth which can bear fruits, are separated. Of course, there is a possibility that the water under the expanse refers to the seawater of the earth. But even so, God did not write the days of creation to explain the earth's creation process itself. God wrote the Bible to make us know the purpose of the cessation of sin and the completion of creation.[13] So I believe it would be more accurate to see the water under the expanse as a part of the prison that locked Satan fraudswarms, rather than just seeing the waters of the earth. Earth's seawater has a stronger meaning as a symbol representing the water under the expanse.[14] The water under the expanse means the world dominated by Satan fraudswarms.[15]

      On the third day in the world, which is the water under the expanse that was controlled by Satan, the land held by God the Holy Spirit was revealed. And God the Holy Spirit produces the firstfruits of the earth that bear the seed of the Word. On the sixth day among the beasts of the world, the land held by God the Holy Spirit was revealed. And God the Holy Spirit produces the firstfruits, the images of God who bear the seed. The images of Christ who resemble Christ who is the image of God.[16] God gives them the fruits that have seeds, the Word as food.[17]

      Hades' creation is intended to explain God's intention to judge sin and complete creation through the process, but it is not meaningful in itself. The light that can be seen is not the true light, but the righteous Son is the true light.[18] Just as God created the light that can be seen with the eye to explain the true light, the Son[19], so Hades, made by God, is an educational material placed in order to make God known to creatures more clearly.[20] Therefore, we must see the created material after knowing God's intention in the creation of Hades, the created material itself is not important. Of course, I am not insisting that all of the writings of creation are metaphors. God would have made this world that humans can see in reality, as it is written. However, God wrote the creation to reveal the purpose of creation. Creation was not written to specifically explain the creation process itself to humans. So if we see the written content of creation as explaining creation itself, there are parts that are difficult to understand. (For example, things like that the tree was made first before the sun.[21] Of course, I'm not saying that God didn't make the tree before actually letting the sun exist. God may have done that.) Therefore, although the expanse with the sun moon stars and the expanse with birds were expressed as the same expanse, this might not mean that it actually represents the same area, but might be an expression that indicates different and distinct areas. In other words, it may mean that the place where Satan fraudswarms are confined is not the universe but the region of the earth where humans are, and that Satan cannot freely move in and out of the universe. The Son came into the earth that became dark because of Satan's influence.[22] (Darkness here is primarily an expression that expresses the absence of commandments, it is not an expression that focuses on the lack of true light that can be seen with the eye.[23]) Of course, it is possible to take this word as an expression of Satan's confinement in the universe, considering the universe and the earth's sky as the same expanse. If so, Satan fraudswarms may be able to freely move in and out of the universe. However, since he has to unfold his lies to humans, Satan may only stay near the earth, even if he can move around the universe. No matter how far Satan can move, there is no change in the fact that Satan is betting his life and death on deceiving humans created on the earth.

      I don't know whether Hades is the earth, or the universe, or the area that includes some space outside the universe, or whether it refers to any conceptual area that cannot be seen or touched, apart from the physical space that can be seen and touched. But the Son came as a human[24]. In the light of God's will to judge Satan through humans[25], Hades is an area closely related to humans. Also, considering that Hades is a realm of darkness without light, or commandments, we can see that Hades is a sinful realm. Therefore, there would be no problem if Hades was viewed as the earth or a similar realm where sin and men are. If so, the expression of water above the expanse, or air or water under the expanse that can be perceived by humans may not necessarily mean only material water or physical space.

उत्पत्ति 1:3 तब परमेश्‍वर ने कहा, “उजियाला हो*,” तो उजियाला हो गया।

      God makes the realm of God in the dark water where Satan was confined.

2कुरिन्थियों 4:4 और उन अविश्वासियों के लिये, जिनकी बुद्धि को इस संसार के ईश्वर* ने अंधी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्‍वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।

2कुरिन्थियों 4:6 इसलिए कि परमेश्‍वर ही है, जिस ने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” और वही हमारे हृदयों में चमका, कि परमेश्‍वर की महिमा की पहचान की ज्योति यीशु मसीह के चेहरे से प्रकाशमान हो। (यशा. 9:2)

      This light is the the light of the gospel of the glory of Christ shining in our hearts and the light of the knowledge of the glory of God. This light is the garden of Eden, the realm of light placed in the dark realm, the church, the reign of God, and the kingdom of God. Those who are in this light are not affected by darkness. Even in Hades, where there is the light that God has accomplished in Hades, the same conditions as in the heaven of angels are formed limitedly.[26]

   God distinguished where to put human beings.

उत्पत्ति 1:9 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “आकाश के नीचे का जल एक स्थान में इकट्ठा हो जाए और सूखी भूमि दिखाई दे,” और वैसा ही हो गया। (2 पत. 3:5)

उत्पत्ति 1:10 और परमेश्‍वर ने सूखी भूमि को पृथ्वी कहा, तथा जो जल इकट्ठा हुआ उसको उसने समुद्र कहा; और परमेश्‍वर ने देखा कि अच्छा है।

      God creates a place where the seeds of the Word will be sown by revealing dry land from the water under the expanse.

अय्यूब 38:8 “फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ से फूट निकला, तब किस ने द्वार बन्दकर उसको रोक दिया;

अय्यूब 38:9 जब कि मैंने उसको बादल पहनाया और घोर अंधकार में लपेट दिया,

अय्यूब 38:10 और उसके लिये सीमा बाँधा और यह कहकर बेंड़े और किवाड़ें लगा दिए,

अय्यूब 38:11 यहीं तक आ, और आगे न बढ़, और तेरी उमण्डनेवाली लहरें यहीं थम जाएँ।

अय्यूब 38:16 “क्या तू कभी समुद्र के सोतों तक पहुँचा है, या गहरे सागर की थाह में कभी चला फिरा है?

अय्यूब 38:17 क्या मृत्यु के फाटक तुझ पर प्रगट हुए*, क्या तू घोर अंधकार के फाटकों को कभी देखने पाया है?

      God did not allow the waters of the sea with the gates of death to cover the earth, and He revealed the land of God that will bear the fruits of the Word and prove that the Word of God is true. There is death in the waters of the world, the sea, but the waters of the proud sea, shrouded in clouds and darkness, cannot pass over to the realm of God's ordinance, the light, the Word, the truth. The gates Hades can't beat the church[27] built on the rock the Son.[28]

 

   God made Adam.

      God made Adam in Hades, the altar of burnt offering, to judge Helel. God determined to make humans to prove that Satan's claim is a lie, and to judge Satan to restore rest to the creation world became lawless. God will prove the righteousness of the commandments through human at the altar of burnt offering. God will judge according to the proven commandments. After God throws Helel, who broke the commandments, into the lake of fire, then He will also throw sin and death with the altar of burnt offering, Hades, where they are confined until the judgment against them is executed, into the lake of fire.

उत्पत्ति 1:12 इस प्रकार पृथ्वी से हरी घास, और छोटे-छोटे पेड़ जिनमें अपनी-अपनी जाति के अनुसार बीज होता है, और फलदाई वृक्ष जिनके बीज एक-एक की जाति के अनुसार उन्हीं में होते हैं उगें; और परमेश्‍वर ने देखा कि अच्छा है।

      God made the earth produce the fruits that received the seed, the word.[29]

उत्पत्ति 1:13 तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया।

उत्पत्ति 1:27 तब परमेश्‍वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्‍पन्‍न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्‍वर ने उसको उत्‍पन्‍न किया; नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की। (मत्ती 19:4, मर. 10:6, प्रेरि. 17:29, 1 कुरि. 11:7, कुलु. 3:10,1, तीमु. 2:13)

      Just as the earth receives seeds and produces fruits, God made people who receive the seeds of the Word and produce fruits. Adam is the way the Son comes into Hades. The Son made Adam because the Son determined to come as an adam. God said that He created humans in the image of God because He wanted to make humans resemble and follow the Son who is the image of God.[30] Humans become the image of God when they resemble the Son who is the image of God. Otherwise, they are just beasts.[31] The way to resemble the Son, the Word who became flesh, is to receive the word and to incarnate it into life.[32]

रोमियो 8:29 क्योंकि जिन्हें उसने पहले से जान लिया है उन्हें पहले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों ताकि वह बहुत भाइयों में पहलौठा ठहरे।

      Before God created Adam, He determined to make Adam resemble the Son, who is the image of God, and after that He created Adam. God determined to prove that creatures can keep the commandments, and that the reign of love and justice through the commandments is essential to creatures by making humans to be reborn in the Word after the Son and become the image of God. Then God will free Satan fraudswarms from God's reign, as they wish, through judgement.

1कुरिन्थियों 4:15 क्योंकि यदि मसीह में तुम्हारे सिखानेवाले दस हजार भी होते, तो भी तुम्हारे पिता बहुत से नहीं, इसलिए कि मसीह यीशु में सुसमाचार के द्वारा मैं तुम्हारा पिता हुआ।

      Only through the Word can we imitate the image of the Son and be reborn in the image of God. God gives birth to a son by the Word.

गलातियों 4:19 हे मेरे बालकों, जब तक तुम में मसीह का रूप न बन जाए, तब तक मैं तुम्हारे लिये फिर जच्चा के समान पीड़ाएँ सहता हूँ।

      It is the pain of childbirth to make humans be born again by the word. The Son also suffered from the birth on the cross so that the descendants can be reborn by the word. Christ had to fall into a deep sleep in the anguish of the cross to make the church, the bride of Christ, come out.[33] Just as Adam had to fall into a deep sleep to make Eve come from Adam's rib.[34]

याकूब 1:18 उसने अपनी ही इच्छा से हमें सत्य के वचन के द्वारा उत्‍पन्‍न किया, ताकि हम उसकी सृष्टि किए हुए प्राणियों के बीच पहले फल के समान हो।

      God gives us birth through the Word of truth and makes us to be the firstfruits.

प्रकाशित वाक्य 14:4 ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्‍ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्‍वर और मेम्‍ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं।

      The firstfruits are witnesses who will prove the truthfulness of God's commandments.

1पतरस 1:20 मसीह को जगत की सृष्टि से पहले चुना गया था, पर अब इस अन्तिम युग में तुम्हारे लिये प्रगट हुआ।

      Before creating Adam, the Son had already deternined to come as an adam. The Son first planned to give birth to the firstfruits by the Word, and then began creation. The Son who took the cross makes us imitate the image of the Son by taking the cross after the Son. Even if this word means that the Son was known to the angels in advance, the Son must have determined to come as a creature before He created the angels. The Creator determined to complete creation by making perfect the free will of the creatures by revealing His love to the creatures through the cross, and then He began the creation.[35]

 

   God made humans conquer the forces of sin.

उत्पत्ति 1:28 और परमेश्‍वर ने उनको आशीष दी; और उनसे कहा, “फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुंद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब जन्तुओं पर अधिकार रखो।

      The beasts of the earth, the fish of the sea, and the birds of the air symbolize Satan fraudswarms that prevents humans from forming the image of God. Satan fraudswarms are those who trample on neighboring creatures by living only according to their own desires without God's law of love. God wants images of God[36] to conquer those who practice lawlessness and trample on their neighbors and to rule over the creation world with love.[37]

A. Beasts of the earth

दानिय्येल 7:2 दानिय्येल ने यह कहा, “मैंने रात को यह स्वप्न देखा कि महासागर पर चौमुखी आँधी चलने लगी। (प्रका. 7:1)

दानिय्येल 7:3 तब समुद्र में से चार बड़े-बड़े जन्तु, जो एक दूसरे से भिन्न थे, निकल आए।

दानिय्येल 7:17 उन चार बड़े-बड़े जन्तुओं का अर्थ चार राज्य हैं, जो पृथ्वी पर उदय होंगे।

      The beast is a king, a political force with rulership.

प्रकाशित वाक्य 13:1 मैंने एक पशु को समुद्र में से निकलते हुए देखा, जिसके दस सींग और सात सिर थे। उसके सींगों पर दस राजमुकुट, और उसके सिरों पर परमेश्‍वर की निन्दा के नाम लिखे हुए थे। (दानि. 7:3, प्रका. 12:3)

प्रकाशित वाक्य 13:2 जो पशु मैंने देखा, वह चीते के समान था; और उसके पाँव भालू के समान, और मुँह सिंह के समान था। और उस अजगर ने अपनी सामर्थ्य, और अपना सिंहासन, और बड़ा अधिकार, उसे दे दिया।

प्रकाशित वाक्य 13:11 फिर मैंने एक और पशु को पृथ्वी में से निकलते हुए देखा, उसके मेम्‍ने के समान दो सींग थे; और वह अजगर के समान बोलता था।

      The beast here is the dragon[38], the means used by Satan to rule the world. It means rulership against God, the power of the world. Therefore, when the beast, the political power, is taken over by Satan, the nation of the world will be transformed into an instrument that goes against God's will and kills God's people.

प्रकाशित वाक्य 13:6 और उसने परमेश्‍वर की निन्दा करने के लिये मुँह खोला, कि उसके नाम और उसके तम्बू अर्थात् स्वर्ग के रहनेवालों की निन्दा करे।

प्रकाशित वाक्य 13:7 उसे यह अधिकार दिया गया, कि पवित्र लोगों से लड़े, और उन पर जय पाए, और उसे हर एक कुल, लोग, भाषा, और जाति पर अधिकार दिया गया। (दानि. 7:21)

प्रकाशित वाक्य 13:8 पृथ्वी के वे सब रहनेवाले जिनके नाम उस मेम्‍ने की जीवन की पुस्तक* में लिखे नहीं गए, जो जगत की उत्पत्ति के समय से घात हुआ है, उस पशु की पूजा करेंगे।

      Those who are conquered by the beast and worship the beast are not the image of God. They are slaves of sin, slaves of death, and those who join with Satan.

इब्रानियों 2:14 इसलिए जब कि बच्चे माँस और लहू के भागी हैं, तो वह आप भी उनके समान उनका सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी*, अर्थात् शैतान को निकम्मा कर दे, (रोम. 8:3, कुलु. 2:15)

इब्रानियों 2:15 और जितने मृत्यु के भय के मारे जीवन भर दासत्व में फँसे थे, उन्हें छुड़ा ले।

      The Son let us know that death is nothing and that there is no need to fear of the threats of Satan who holds the power of death by showing the way to rise from the dead through the cross. Those who become slaves of sin and surrender to Satan cannot overcome the beast.[39]

लूका 12:4 “परन्तु मैं तुम से जो मेरे मित्र हो कहता हूँ, कि जो शरीर को मार सकते हैं और उससे ज्यादा और कुछ नहीं कर सकते, उनसे मत डरो।

लूका 12:5 मैं तुम्हें चेतावनी देता हूँ कि तुम्हें किस से डरना चाहिए, मारने के बाद जिसको नरक में डालने का अधिकार है, उसी से डरो; वरन् मैं तुम से कहता हूँ उसी से डरो।

      If we are afraid of death, we cannot overcome the beast, we cannot overcome Satan, and we will suffer not only the first[40] death[41] but also the second death[42], which we feared so much.

मत्ती 12:34 हे साँप के बच्चों, तुम बुरे होकर कैसे अच्छी बातें कह सकते हो? क्योंकि जो मन में भरा है, वही मुँह पर आता है।

      The children of beasts who have become slaves of Satan say evil.

व्यवस्थाविवरण 5:8 तू अपने लिये कोई मूर्ति खोदकर न बनाना, न किसी की प्रतिमा बनाना जो आकाश में, या पृथ्वी पर, या पृथ्वी के जल में है;

व्यवस्थाविवरण 5:9 तू उनको दण्डवत् न करना और न उनकी उपासना करना; क्योंकि मैं तेरा परमेश्‍वर यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्‍वर हूँ, और जो मुझसे बैर रखते हैं उनके बेटों, पोतों, और परपोतों को पितरों का दण्ड दिया करता हूँ,

      Birds in the air, beasts on the ground, and fish in the sea under the water all represent idols, and these are 'evils' that do not resemble the image of the Son and are not changed by the word. These idols which were made for ourselves, are the fruit of the tree of the knowledge of good and evil that we eat for ourselves. These are to live without God, breaking God's commandments and forgetting the purpose for which God created us. Those who worship idols are those who reject God's reign and follow Satan's way to live for themselves, and reject the Son, who is the image of God. They reject the Son, who is the purpose of their existence, and thus they are freed from the Son's reign by being thrown into the lake of fire.

यूहन्ना 3:35 पिता पुत्र से प्रेम रखता है, और उसने सब वस्तुएँ उसके हाथ में दे दी हैं।

यूहन्ना 3:36 जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्‍वर का क्रोध उस पर रहता है।

      The life of creatures can survive only when they are in the Son who is the reason for creation.

भजन संहिता 49:11 वे मन ही मन यह सोचते हैं, कि उनका घर सदा स्थिर रहेगा, और उनके निवास पीढ़ी से पीढ़ी तक बने रहेंगे; इसलिए वे अपनी-अपनी भूमि का नाम अपने-अपने नाम पर रखते हैं।

भजन संहिता 49:12 परन्तु मनुष्य प्रतिष्ठा पाकर भी स्थिर नहीं रहता, वह पशुओं के समान होता है, जो मर मिटते हैं।

      From a personal point of view, beast also refers to Satan's slaves who are made of dirt[43] and live only for what belongs to the dirt. Beasts live only for prey and mating. If a man created to resemble the Son, who is God's image, lives only for the money and children of the world[44], he is no different from a beast and is nothing but a slave to Satan. He will eventually perish with his master, Satan.

भजन संहिता 49:18 चाहे वह जीते जी अपने आप को धन्य कहता रहे। जब तू अपनी भलाई करता है, तब वे लोग तेरी प्रशंसा करते हैं

भजन संहिता 49:19 तो भी वह अपने पुरखाओं के समाज में मिलाया जाएगा, जो कभी उजियाला न देखेंगे।

भजन संहिता 49:20 मनुष्य चाहे प्रतिष्ठित भी हों परन्तु यदि वे समझ नहीं रखते तो वे पशुओं के समान हैं, जो मर मिटते हैं।

      Beasts are beings who live only for themselves, not for God. The beasts are of no interest other than to prosper in this earth by expanding their honor and influence in this earthy land. The beasts do not live to fulfill the Creator's will or to reveal the Creator's glory.[45] The beasts do not obey the Word, but live according to their own will, according to the law of the jungle. Although he has the potential to resemble God's image, if he does not serve the Creator and lives according to his own will, he is nothing but a beast.

B. Birds of the air

लूका 8:5 “एक बोनेवाला बीज बोने निकला: बोते हुए कुछ मार्ग के किनारे गिरा, और रौंदा गया, और आकाश के पक्षियों ने उसे चुग लिया।

लूका 8:11 “दृष्टान्त का अर्थ यह है: बीज तो परमेश्‍वर का वचन है।

लूका 8:12 मार्ग के किनारे के वे हैं, जिन्होंने सुना; तब शैतान आकर उनके मन में से वचन उठा ले जाता है, कि कहीं ऐसा न हो कि वे विश्वास करके उद्धार पाएँ।

      The birds of the air means Satan fraudswarms who take away the word. If we fail to conquer Satan fraudswarms and lose the word of God, we will not be able to become the image of the Son and overcome idols, so we will end up with a second death thrown into the lake of fire.

उत्पत्ति 1:8 और परमेश्‍वर ने उस अन्तर को आकाश कहा। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार दूसरा दिन हो गया।

      God did not say about the expanse that it looked good.[46] Because the expanse is the realm where Satan who is confined there, runs wild.[47]

इफिसियों 2:2 जिनमें तुम पहले इस संसार की रीति पर, और आकाश के अधिकार के अधिपति* अर्थात् उस आत्मा के अनुसार चलते थे, जो अब भी आज्ञा न माननेवालों में कार्य करता है।

      The ruler of the kingdom of the air is Satan, the prince of this world.[48]

इफिसियों 6:12 क्योंकि हमारा यह मल्लयुद्ध, लहू और माँस से नहीं, परन्तु प्रधानों से और अधिकारियों से, और इस संसार के अंधकार के शासकों से, और उस दुष्टता की आत्मिक सेनाओं से है जो आकाश में हैं।

      The spiritual forces of evil in the heavenly realms are Satan fraudswarms.

C. Fish of the sea

व्यवस्थाविवरण 33:19 वे देश-देश के लोगों को पहाड़ पर बुलाएँगे; वे वहाँ धर्मयज्ञ करेंगे; क्योंकि वे समुद्र का धन, और रेत में छिपे हुए अनमोल पदार्थ से लाभ उठाएँगे।

यशायाह 23:2 हे समुद्र के निकट रहनेवालों, जिनको समुद्र के पार जानेवाले सीदोनी व्यापारियों ने धन से भर दिया है, चुप रहो!

यशायाह 60:5 तब तू इसे देखेगी और तेरा मुख चमकेगा, तेरा हृदय थरथराएगा और आनन्द से भर जाएगा; क्योंकि समुद्र का सारा धन और जाति-जाति की धन-सम्पत्ति तुझको मिलेगी। (यिर्म. 33:9, योए. 2:26, यशा. 61:6)

      The sea symbolizes the world's richness.

हबक्कूक 1:14 तू क्यों मनुष्यों को समुद्र की मछलियों के समान और उन रेंगनेवाले जन्तुओं के समान बनाता है *जिन पर कोई शासन करनेवाला नहीं है।

हबक्कूक 1:15 वह उन सब मनुष्यों को बंसी से पकड़कर उठा लेता और जाल में घसीटता और महाजाल में फँसा लेता है; इस कारण वह आनन्दित और मगन है।

हबक्कूक 1:16 इसलिए वह अपने जाल के सामने बलि चढ़ाता और अपने महाजाल के आगे धूप जलाता है; क्योंकि इन्हीं के द्वारा उसका भाग पुष्ट होता, और उसका भोजन चिकना होता है।

      Because of the fish of the sea that gives abundance, people forsake God and follow Satan. And the fish of the sea become people's idol.

अय्यूब 7:12 क्या मैं समुद्र हूँ, या समुद्री अजगर हूँ, कि तू मुझ पर पहरा बैठाता है?

      God watches over Satan fraudswarms and the sea of Hades that confines them.

अय्यूब 28:12 “परन्तु बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है?

अय्यूब 28:13 उसका मोल मनुष्य को मालूम नहीं, जीवनलोक में वह कहीं नहीं मिलती!

अय्यूब 28:14 अथाह सागर कहता है, वह मुझ में नहीं है, और समुद्र भी कहता है, वह मेरे पास नहीं है।

      The deep water, the world[49], the sea, is the place where Satan works, so there is no word of God that is wisdom in the sea.

अय्यूब 38:16 “क्या तू कभी समुद्र के सोतों तक पहुँचा है, या गहरे सागर की थाह में कभी चला फिरा है?

अय्यूब 38:17 क्या मृत्यु के फाटक तुझ पर प्रगट हुए*, क्या तू घोर अंधकार के फाटकों को कभी देखने पाया है?

      There are the gates of death in the sea. These gates are the gates of Hades.[50]

अय्यूब 41:31 वह गहरे जल को हण्डे की समान मथता है उसके कारण नील नदी मरहम की हाण्डी के समान होती है।

अय्यूब 41:32 वह अपने पीछे चमकीली लीक छोड़ता जाता है। गहरा जल मानो श्वेत दिखाई देने लगता है। (अय्यू. 38:30)

अय्यूब 41:33 धरती पर उसके तुल्य और कोई नहीं है, जो ऐसा निर्भय बनाया गया है।

अय्यूब 41:34 जो कुछ ऊँचा है, उसे वह ताकता ही रहता है, वह सब घमण्डियों के ऊपर राजा है।

      The sea is the contaminated area of Satan fraudswarms, and Satan fraudswarms are waging war against the seed-bearing images of God on earth. The air, the earth, and the sea are Hades. The sky under the sea of glass, which is the water above the expanse, and the sea, which is the water under the expanse, and the earth are all in Hades. Birds of the air, beasts of the earth, and fish of the sea all represent forces belonging to Satan. There is a special soil in the earth that can receive the seed of the Word, and this is called a good soil[51] or the image of God.[52] Some of those who are clothed in the earthen body bear the seed of the Word.[53] God created humans in Hades, where there are the sky, the earth, and the sea, so that the birds of the sky, the beasts of the earth, and the fish of the sea may be conquered and ruled over by humans. God made humans to be the image of the Son[54] who overcome sin and prove the truthfulness of the commandments. If a human overcome sin, he will be able to rule over the criminals who are under sin.[55]

भजन संहिता 74:13 तूने तो अपनी शक्ति से समुद्र को दो भाग कर दिया; तूने तो समुद्री अजगरों के सिरों को फोड़ दिया*।

भजन संहिता 74:14 तूने तो लिव्यातान के सिरों को टुकड़े-टुकड़े करके जंगली जन्तुओं को खिला दिए।

यशायाह 27:1 उस समय यहोवा अपनी कड़ी, बड़ी, और दृढ़ तलवार से लिव्यातान नामक वेग और टेढ़े चलनेवाले सर्प को दण्ड देगा, और जो अजगर समुद्र में रहता है उसको भी घात करेगा।

      There are Tanneen and Livyawthawn, the forces of Satan, in the sea.

यहेजकेल 28:8 वे तुझे कब्र में उतारेंगे, और तू समुद्र के बीच के मारे हुओं की रीति पर मर जाएगा।

      Satan, who ran wild in the sea in Hades, will be judged and die in the sea.

हाग्गै 2:6 क्योंकि सेनाओं का यहोवा यह कहता है, अब थोड़ी ही देर बाकी है कि मैं आकाश और पृथ्वी और समुद्र और स्थल सब को कँपित करूँगा। (मत्ती 24:29, लूका 21:26, इब्रा. 12:26-27)

हाग्गै 2:7 और मैं सारी जातियों को हिलाऊंगा, और सारी जातियों की मनभावनी वस्तुएँ आएँगी; और मैं इस भवन को अपनी महिमा के तेज से भर दूँगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।

      God who had appeared on Mount Sinai in the time of Moses said that not only the earth but also the heavens would be shaken. God will burn the heavens, the earth, the sea, and leave only those that have nothing to do with sin, that will not be shaken.[56]

इब्रानियों 12:26 उस समय तो उसके शब्द ने पृथ्वी को हिला दिया पर अब उसने यह प्रतिज्ञा की है, “एक बार फिर मैं केवल पृथ्वी को नहीं, वरन् आकाश को भी हिला दूँगा।” (हाग्गै. 2:6, न्याय. 5:4, भज. 68:8)

इब्रानियों 12:27 और यह वाक्य एक बार फिरइस बात को प्रगट करता है, कि जो वस्तुएँ हिलाई जाती हैं, वे सृजी हुई वस्तुएँ होने के कारण टल जाएँगी; ताकि जो वस्तुएँ हिलाई नहीं जातीं, वे अटल बनी रहें। (हाग्गै 2:6)

इब्रानियों 12:28 इस कारण हम इस राज्य को पा कर जो हिलने का नहीं*, उस अनुग्रह को हाथ से न जाने दें, जिसके द्वारा हम भक्ति, और भय सहित, परमेश्‍वर की ऐसी आराधना कर सकते हैं जिससे वह प्रसन्‍न होता है।

इब्रानियों 12:29 क्योंकि हमारा परमेश्‍वर भस्म करनेवाली आग है। (व्य. 4:24, व्य. 9:3, यशा. 33:14)

      Before God, who is a consuming fire, Satan and his fraudswarms will be imprisoned for 1,000 years and then be thrown into the lake of fire. The images of God will serve God in the new heaven and the new earth, the 1000-year kingdom, a kingdom that will not be shaken.

भजन संहिता 8:4 तो फिर मनुष्य क्या है* कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?

भजन संहिता 8:5 क्योंकि तूने उसको परमेश्‍वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।

भजन संहिता 8:6 तूने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है; तूने उसके पाँव तले सब कुछ कर दिया है*। (1 कुरि. 15:27, इफि. 1:22, इब्रा. 2:6-8, प्रेरि. 17:31)

भजन संहिता 8:7 सब भेड़-बकरी और गाय-बैल और जितने वन पशु हैं,

भजन संहिता 8:8 आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियाँ, और जितने जीव-जन्तु समुद्रों में चलते-फिरते हैं।

      The Son came as a human being to conquer the forces of Satan, to make humans resemble His image, and to make humans conquer the forces of Satan like the Son.[57]

भजन संहिता 96:11 आकाश आनन्द करे, और पृथ्वी मगन हो; समुद्र और उसमें की सब वस्तुएँ गरज उठें;

भजन संहिता 96:12 मैदान और जो कुछ उसमें है, वह प्रफुल्लित हो; उसी समय वन के सारे वृक्ष जयजयकार करेंगे।

भजन संहिता 96:13 यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह आनेवाला है। वह पृथ्वी का न्याय करने को आनेवाला है, वह धर्म से जगत का, और सच्चाई से देश-देश के लोगों का न्याय करेगा। (प्रेरि. 17:31)

      The heavens, the earth, the sea, and all creatures among them are suffering and groaning because of Satan fraudswarms who dominate and exert control over them. The trees of the forest mean people with free will.[58] The earth made of dirt is the land, the field, and those who wear the flesh of the earth are also the land, the field.[59] Through God the Holy Spirit[60], the firstfruits are produced from the earth[61], from the flesh.

रोमियो 8:19 क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्‍वर के पुत्रों के प्रगट होने की प्रतीक्षा कर रही है।

रोमियो 8:20 क्योंकि सृष्टि अपनी इच्छा से नहीं पर अधीन करनेवाले की ओर से व्यर्थता के अधीन इस आशा से की गई।

रोमियो 8:21 कि सृष्टि भी आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा पा कर, परमेश्‍वर की सन्तानों की महिमा की स्वतंत्रता प्राप्त करेगी।

रोमियो 8:22 क्योंकि हम जानते हैं, कि सारी सृष्टि अब तक मिलकर कराहती और पीड़ाओं में पड़ी तड़पती है।

      When God judges Satan and establishes the reign of love and justice, the creatures who have been trampled and groaned by Satan will rejoice. All creatures of the creation world will rejoice.



[1] रोमियो 6:23 क्योंकि पाप की मजदूरी* तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्‍वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है।

  इब्रानियों 2:14 इसलिए जब कि बच्चे माँस और लहू के भागी हैं, तो वह आप भी उनके समान उनका सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी*, अर्थात् शैतान को निकम्मा कर दे, (रोम. 8:3, कुलु. 2:15)

[2] यशायाह 25:8 वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा, और प्रभु यहोवा सभी के मुख पर से आँसू पोंछ डालेगा, और अपनी प्रजा की नामधराई सारी पृथ्वी पर से दूर करेगा; क्योंकि यहोवा ने ऐसा कहा है। (1 कुरि. 15:54, प्रका. 7:17, प्रका. 21:4)

[3] प्रकाशित वाक्य 20:14 और मृत्यु और अधोलोक भी आग की झील में डाले गए। यह आग की झील तो दूसरी मृत्यु है।

[4] उत्पत्ति 1:6 फिर परमेश्‍वर ने कहा*, “जल के बीच एक ऐसा अन्तर हो कि जल दो भाग हो जाए।तब परमेश्‍वर ने एक अन्तर करके उसके नीचे के जल और उसके ऊपर के जल को अलग-अलग किया; और वैसा ही हो गया। और परमेश्‍वर ने उस अन्तर को आकाश कहा। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार दूसरा दिन हो गया।

[5] प्रकाशित वाक्य 17:15 फिर उसने मुझसे कहा, “जो पानी तूने देखे, जिन पर वेश्या बैठी है, वे लोग, भीड़, जातियाँ, और भाषाएँ हैं।

[6] 1कुरिन्थियों 15:45 ऐसा ही लिखा भी है, “प्रथम मनुष्य, अर्थात् आदम, जीवित प्राणी बनाऔर अन्तिम आदम, जीवनदायक आत्मा बना।

[7] अय्यूब 1:8 यहोवा ने शैतान से पूछा, “क्या तूने मेरे दास अय्यूब पर ध्यान दिया है? क्योंकि उसके तुल्य खरा और सीधा और मेरा भय माननेवाला और बुराई से दूर रहनेवाला मनुष्य और कोई नहीं है।शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “क्या अय्यूब परमेश्‍वर का भय बिना लाभ के मानता है? (प्रका. 12:10)

[8] भजन संहिता 84:11 क्योंकि यहोवा परमेश्‍वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं; उनसे वह कोई अच्छी वस्तु रख न छोड़ेगा*।

[9] भजन संहिता 89:37 वह चन्द्रमा के समान, और आकाशमण्डल के विश्वासयोग्य साक्षी के समान सदा बना रहेगा।” (सेला)

[10] प्रकाशित वाक्य 1:5 और यीशु मसीह की ओर से, जो विश्वासयोग्य साक्षी* और मरे हुओं में से जी उठनेवालों में पहलौठा, और पृथ्वी के राजाओं का अधिपति है, तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे। जो हम से प्रेम रखता है, और जिसने अपने लहू के द्वारा हमें पापों से छुड़ाया है। (कुलु. 1:8)

[11] दानिय्येल 12:3 तब बुद्धिमानों की चमक आकाशमण्डल की सी होगी, और जो बहुतों को धर्मी बनाते हैं, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाशमान रहेंगे। (मत्ती 13:43)

[12] लूका 8:5 “एक बोनेवाला बीज बोने निकला: बोते हुए कुछ मार्ग के किनारे गिरा, और रौंदा गया, और आकाश के पक्षियों ने उसे चुग लिया।

  सपन्याह 1:3 “मैं मनुष्य और पशु दोनों का अन्त कर दूँगा; मैं आकाश के पक्षियों और समुद्र की मछलियों का, और दुष्टों समेत उनकी रखी हुई ठोकरों के कारण* का भी अन्त कर दूँगा; मैं मनुष्य जाति को भी धरती पर से नाश कर डालूँगा,” यहोवा की यही वाणी है। (मत्ती 13:41)

[13] यूहन्ना 5:39 तुम पवित्रशास्त्र में ढूँढ़ते* हो, क्योंकि समझते हो कि उसमें अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है, और यह वही है, जो मेरी गवाही देता है;

  यूहन्ना 17:3 और अनन्त जीवन यह है, कि वे तुझ एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर को और यीशु मसीह को, जिसे तूने भेजा है, जानें।

  यूहन्ना 9:39 तब यीशु ने कहा, “मैं इस जगत में न्याय के लिये आया हूँ, ताकि जो नहीं देखते वे देखें, और जो देखते हैं वे अंधे हो जाएँ।

[14] 1कुरिन्थियों 9:9 क्या व्यवस्था भी यही नहीं कहती? क्योंकि मूसा की व्यवस्था में लिखा है दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बाँधना।क्या परमेश्‍वर बैलों ही की चिन्ता करता है? (व्य. 25:4) या विशेष करके हमारे लिये कहता है। हाँ, हमारे लिये ही लिखा गया, क्योंकि उचित है, कि जोतनेवाला आशा से जोते, और दाँवनेवाला भागी होने की आशा से दाँवनी करे।

[15] प्रकाशित वाक्य 17:15 फिर उसने मुझसे कहा, “जो पानी तूने देखे, जिन पर वेश्या बैठी है, वे लोग, भीड़, जातियाँ, और भाषाएँ हैं।

[16] 2कुरिन्थियों 4:4 और उन अविश्वासियों के लिये, जिनकी बुद्धि को इस संसार के ईश्वर* ने अंधी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्‍वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।

[17] उत्पत्ति 1:28 और परमेश्‍वर ने उनको आशीष दी; और उनसे कहा, “फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुंद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब जन्तुओं पर अधिकार रखो।फिर परमेश्‍वर ने उनसे कहा, “सुनो, जितने बीजवाले छोटे-छोटे पेड़ सारी पृथ्वी के ऊपर हैं और जितने वृक्षों में बीजवाले फल होते हैं, वे सब मैंने तुमको दिए हैं; वे तुम्हारे भोजन के लिये हैं; (रोम. 14:2)

[18] कुलुस्सियों 1:13 उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया,

[19] 1कुरिन्थियों 9:9 क्या व्यवस्था भी यही नहीं कहती? क्योंकि मूसा की व्यवस्था में लिखा है दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बाँधना।क्या परमेश्‍वर बैलों ही की चिन्ता करता है? (व्य. 25:4) या विशेष करके हमारे लिये कहता है। हाँ, हमारे लिये ही लिखा गया, क्योंकि उचित है, कि जोतनेवाला आशा से जोते, और दाँवनेवाला भागी होने की आशा से दाँवनी करे।

[20] रोमियो 1:20 क्योंकि उसके अनदेखे गुण*, अर्थात् उसकी सनातन सामर्थ्य और परमेश्‍वरत्व, जगत की सृष्टि के समय से उसके कामों के द्वारा देखने में आते हैं, यहाँ तक कि वे निरुत्तर हैं। (अय्यू. 12:7-9, भज. 19:1)

[21] उत्पत्ति 1:11 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “पृथ्वी से हरी घास, तथा बीजवाले छोटे-छोटे पेड़, और फलदाई वृक्ष भी जिनके बीज उन्हीं में एक-एक की जाति के अनुसार होते हैं पृथ्वी पर उगें,” और वैसा ही हो गया। (1 कुरि. 15:38) इस प्रकार पृथ्वी से हरी घास, और छोटे-छोटे पेड़ जिनमें अपनी-अपनी जाति के अनुसार बीज होता है, और फलदाई वृक्ष जिनके बीज एक-एक की जाति के अनुसार उन्हीं में होते हैं उगें; और परमेश्‍वर ने देखा कि अच्छा है। तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया। फिर परमेश्‍वर ने कहा, “दिन को रात से अलग करने के लिये आकाश के अन्तर में ज्योतियों हों; और वे चिन्हों, और नियत समयों, और दिनों, और वर्षों के कारण हों; और वे ज्योतियाँ आकाश के अन्तर में पृथ्वी पर प्रकाश देनेवाली भी ठहरें,” और वैसा ही हो गया।

[22] मत्ती 4:16 जो लोग अंधकार में बैठे थे उन्होंने बड़ी ज्योति देखी; और जो मृत्यु के क्षेत्र और छाया में बैठे थे, उन पर ज्योति चमकी।

[23] मत्ती 4:13 और नासरत को छोड़कर कफरनहूम में जो झील के किनारे जबूलून और नप्ताली के क्षेत्र में है जाकर रहने लगा। ताकि जो यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो।जबूलून और नप्ताली के क्षेत्र, झील के मार्ग से यरदन के पास अन्यजातियों का गलील- जो लोग अंधकार में बैठे थे उन्होंने बड़ी ज्योति देखी; और जो मृत्यु के क्षेत्र और छाया में बैठे थे, उन पर ज्योति चमकी।

[24] फिलिप्पियों 2:6 जिसने परमेश्‍वर के स्वरूप में होकर भी परमेश्‍वर के तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु न समझा। वरन् अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया*, और दास का स्वरूप धारण किया, और मनुष्य की समानता में हो गया। और मनुष्य के रूप में प्रगट होकर अपने आप को दीन किया, और यहाँ तक आज्ञाकारी रहा कि मृत्यु, हाँ, क्रूस की मृत्यु भी सह ली।

[25] उत्पत्ति 1:26 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “हम मनुष्य* को अपने स्वरूप के अनुसार* अपनी समानता में बनाएँ; और वे समुद्र की मछलियों, और आकाश के पक्षियों, और घरेलू पशुओं, और सारी पृथ्वी पर, और सब रेंगनेवाले जन्तुओं पर जो पृथ्वी पर रेंगते हैं, अधिकार रखें।” (याकू. 3:9) तब परमेश्‍वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्‍पन्‍न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्‍वर ने उसको उत्‍पन्‍न किया; नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की। (मत्ती 19:4, मर. 10:6, प्रेरि. 17:29, 1 कुरि. 11:7, कुलु. 3:10,1, तीमु. 2:13)

[26] 1यूहन्ना 1:7 पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं और उसके पुत्र यीशु मसीह का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। (यशा. 2:5)

  यूहन्ना 12:35 यीशु ने उनसे कहा, “ज्योति अब थोड़ी देर तक तुम्हारे बीच में है, जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है तब तक चले चलो; ऐसा न हो कि अंधकार तुम्हें आ घेरे; जो अंधकार में चलता है वह नहीं जानता कि किधर जाता है।

  मत्ती 12:28 पर यदि मैं परमेश्‍वर के आत्मा की सहायता से दुष्टात्माओं को निकालता हूँ, तो परमेश्‍वर का राज्य तुम्हारे पास आ पहुँचा है।

[27] मत्ती 16:18 और मैं भी तुझ से कहता हूँ, कि तू पतरस* है, और मैं इस पत्थर पर अपनी कलीसिया बनाऊँगा, और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल न होंगे।

[28] 1कुरिन्थियों 10:4 और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे, जो उनके साथ-साथ चलती थी; और वह चट्टान मसीह था। (निर्ग. 17:6, गिन. 20:11)

  इफिसियों 2:20 और प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं की नींव पर जिसके कोने का पत्थर मसीह यीशु आप ही है, बनाए गए हो। (यशा. 28:16, 1 कुरि. 12:28) जिसमें सारी रचना एक साथ मिलकर प्रभु में एक पवित्र मन्दिर बनती जाती है,

[29] 1पतरस 1:23 क्योंकि तुम ने नाशवान नहीं पर अविनाशी बीज से परमेश्‍वर के जीविते और सदा ठहरनेवाले वचन के द्वारा नया जन्म पाया है।

[30] रोमियो 8:29 क्योंकि जिन्हें उसने पहले से जान लिया है उन्हें पहले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों ताकि वह बहुत भाइयों में पहलौठा ठहरे।

[31] भजन संहिता 49:20 मनुष्य चाहे प्रतिष्ठित भी हों परन्तु यदि वे समझ नहीं रखते तो वे पशुओं के समान हैं, जो मर मिटते हैं।

  सभोपदेशक 3:18 मैंने मन में कहा, “यह इसलिए होता है कि परमेश्‍वर मनुष्यों को जाँचे और कि वे देख सके कि वे पशु-समान हैं।

[32] यूहन्ना 1:14 और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, और हमने उसकी ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा। (1 यूह. 4:9)

[33] यूहन्ना 19:33 परन्तु जब यीशु के पास आकर देखा कि वह मर चुका है, तो उसकी टाँगें न तोड़ी। परन्तु सिपाहियों में से एक ने बरछे से उसका पंजर बेधा और उसमें से तुरन्त लहू और पानी निकला।

[34] उत्पत्ति 2:20 अतः आदम ने सब जाति के घरेलू पशुओं, और आकाश के पक्षियों, और सब जाति के जंगली पशुओं के नाम रखे; परन्तु आदम के लिये कोई ऐसा सहायक न मिला जो उससे मेल खा सके। तब यहोवा परमेश्‍वर ने आदम को गहरी नींद में डाल दिया, और जब वह सो गया तब उसने उसकी एक पसली निकालकर उसकी जगह माँस भर दिया। (1 कुरि. 11:8) और यहोवा परमेश्‍वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया। (1 तीमु. 2:13) तब आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे माँस में का माँस है; इसलिए इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है।

[35] कुलुस्सियों 1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लहू के द्वारा मेल-मिलाप करके, सब वस्तुओं को उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग की।

[36] रोमियो 8:19 क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्‍वर के पुत्रों के प्रगट होने की प्रतीक्षा कर रही है। क्योंकि सृष्टि अपनी इच्छा से नहीं पर अधीन करनेवाले की ओर से व्यर्थता के अधीन इस आशा से की गई। कि सृष्टि भी आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा पा कर, परमेश्‍वर की सन्तानों की महिमा की स्वतंत्रता प्राप्त करेगी।

[37] इब्रानियों 10:12 पर यह व्यक्ति तो पापों के बदले एक ही बलिदान सर्वदा के लिये चढ़ाकर परमेश्‍वर के दाहिने जा बैठा। और उसी समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहा है, कि उसके बैरी उसके पाँवों के नीचे की चौकी बनें। (भज. 110:1)

[38] प्रकाशित वाक्य 20:2 और उसने उस अजगर, अर्थात् पुराने साँप को, जो शैतान है; पकड़कर हजार वर्ष के लिये बाँध दिया, (प्रका. 12:9)

[39] यूहन्ना 8:34 यीशु ने उनको उत्तर दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ कि जो कोई पाप करता है, वह पाप का दास है।

[40] मत्ती 9:24 तब कहा, “हट जाओ, लड़की मरी नहीं, पर सोती है।इस पर वे उसकी हँसी उड़ाने लगे।

[41] इफिसियों 2:1 और उसने तुम्हें भी जिलाया, जो अपने अपराधों और पापों के कारण मरे हुए थे।

[42] प्रकाशित वाक्य 21:8 परन्तु डरपोकों, अविश्वासियों, घिनौनों, हत्यारों, व्यभिचारियों, टोन्हों, मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।” (इफि. 5:5, 1 कुरि. 6:9-10)

[43] उत्पत्ति 1:24 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “पृथ्वी से एक-एक जाति के जीवित प्राणी, अर्थात् घरेलू पशु, और रेंगनेवाले जन्तु, और पृथ्वी के वन पशु, जाति-जाति के अनुसार उत्‍पन्‍न हों,” और वैसा ही हो गया।

  उत्पत्ति 2:19 और यहोवा परमेश्‍वर भूमि में से सब जाति के जंगली पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखे, कि वह उनका क्या-क्या नाम रखता है; और जिस-जिस जीवित प्राणी का जो-जो नाम आदम ने रखा वही उसका नाम हो गया।

[44] मत्ती 24:38 क्योंकि जैसे जल-प्रलय से पहले के दिनों में, जिस दिन तक कि नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते-पीते थे, और उनमें विवाह-शादी होती थी। और जब तक जल-प्रलय आकर उन सब को बहा न ले गया, तब तक उनको कुछ भी मालूम न पड़ा; वैसे ही मनुष्य के पुत्र का आना भी होगा।

  लूका 17:27 जिस दिन तक नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते-पीते थे, और उनमें विवाह-शादी होती थी; तब जल-प्रलय ने आकर उन सब को नाश किया। और जैसा लूत के दिनों में हुआ था, कि लोग खाते-पीते लेन-देन करते, पेड़ लगाते और घर बनाते थे; परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नाश कर दिया। (2 पत. 2:6, यहू. 1:7, उत्प. 19:24)

[45] यशायाह 43:7 हर एक को जो मेरा कहलाता है, जिसको मैंने अपनी महिमा के लिये सृजा, जिसको मैंने रचा और बनाया है।

[46] उत्पत्ति 1:12 इस प्रकार पृथ्वी से हरी घास, और छोटे-छोटे पेड़ जिनमें अपनी-अपनी जाति के अनुसार बीज होता है, और फलदाई वृक्ष जिनके बीज एक-एक की जाति के अनुसार उन्हीं में होते हैं उगें; और परमेश्‍वर ने देखा कि अच्छा है।

[47] 2पतरस 2:4 क्योंकि जब परमेश्‍वर ने उन दूतों को जिन्होंने पाप किया नहीं छोड़ा*, पर नरक में भेजकर अंधेरे कुण्डों में डाल दिया, ताकि न्याय के दिन तक बन्दी रहें।

  यहूदा 1:6 फिर जिन स्वर्गदूतों ने अपने पद को स्थिर न रखा वरन् अपने निज निवास को छोड़ दिया, उसने उनको भी उस भीषण दिन के न्याय के लिये अंधकार में जो सनातन के लिये है बन्धनों में रखा है।

[48] यूहन्ना 12:31 अब इस जगत का न्याय होता है, अब इस जगत का सरदार* निकाल दिया जाएगा।

  यूहन्ना 14:30 मैं अब से तुम्हारे साथ और बहुत बातें न करूँगा, क्योंकि इस संसार का सरदार आता है, और मुझ पर उसका कुछ अधिकार नहीं।

  यूहन्ना 16:11 न्याय के विषय में इसलिए कि संसार का सरदार दोषी ठहराया गया है। (यूह. 12:31)

[49] प्रकाशित वाक्य 17:1 जिन सात स्वर्गदूतों के पास वे सात कटोरे थे, उनमें से एक ने आकर मुझसे यह कहा, “इधर आ, मैं तुझे उस बड़ी वेश्या का दण्ड दिखाऊँ, जो बहुत से पानी पर बैठी है।

[50] मत्ती 16:18 और मैं भी तुझ से कहता हूँ, कि तू पतरस* है, और मैं इस पत्थर पर अपनी कलीसिया बनाऊँगा, और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल न होंगे।

[51] मत्ती 13:23 जो अच्छी भूमि में बोया गया, यह वह है, जो वचन को सुनकर समझता है, और फल लाता है कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना।

[52] उत्पत्ति 1:26 फिर परमेश्‍वर ने कहा, “हम मनुष्य* को अपने स्वरूप के अनुसार* अपनी समानता में बनाएँ; और वे समुद्र की मछलियों, और आकाश के पक्षियों, और घरेलू पशुओं, और सारी पृथ्वी पर, और सब रेंगनेवाले जन्तुओं पर जो पृथ्वी पर रेंगते हैं, अधिकार रखें।” (याकू. 3:9)

[53] रोमियो 8:13 क्योंकि यदि तुम शरीर के अनुसार दिन काटोगे, तो मरोगे, यदि आत्मा से देह की क्रियाओं को मारोगे, तो जीवित रहोगे। इसलिए कि जितने लोग परमेश्‍वर के आत्मा के चलाए चलते हैं, वे ही परमेश्‍वर के पुत्र* हैं।

[54] गलातियों 4:19 हे मेरे बालकों, जब तक तुम में मसीह का रूप न बन जाए, तब तक मैं तुम्हारे लिये फिर जच्चा के समान पीड़ाएँ सहता हूँ।

[55] 1कुरिन्थियों 6:3 क्या तुम नहीं जानते, कि हम स्वर्गदूतों का न्याय करेंगे? तो क्या सांसारिक बातों का निर्णय न करे?

[56] 2पतरस 3:12 और परमेश्‍वर के उस दिन की प्रतीक्षा किस रीति से करना चाहिए और उसके जल्द आने के लिये कैसा यत्न करना चाहिए; जिसके कारण आकाश आग से पिघल जाएँगे, और आकाश के गण बहुत ही तप्त होकर गल जाएँगे। (यशा. 34:4) पर उसकी प्रतिज्ञा के अनुसार हम एक नये आकाश और नई पृथ्वी की आस देखते हैं जिनमें धार्मिकता वास करेगी। (यशा. 60:21, यशा. 65:17, यशा. 66:22, प्रका. 21:1, 27)

[57] इब्रानियों 10:12 पर यह व्यक्ति तो पापों के बदले एक ही बलिदान सर्वदा के लिये चढ़ाकर परमेश्‍वर के दाहिने जा बैठा। और उसी समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहा है, कि उसके बैरी उसके पाँवों के नीचे की चौकी बनें। (भज. 110:1)

[58] दानिय्येल 4:22 हे राजा, वह तू ही है। तू महान और सामर्थी हो गया, तेरी महिमा बढ़ी और स्वर्ग तक पहुँच गई, और तेरी प्रभुता पृथ्वी की छोर तक फैली है।

  न्यायियों 9:8 किसी युग में वृक्ष किसी का अभिषेक करके अपने ऊपर राजा ठहराने को चले; तब उन्होंने जैतून के वृक्ष से कहा, तू हम पर राज्य कर।

[59] इब्रानियों 6:7 क्योंकि जो भूमि वर्षा के पानी को जो उस पर बार-बार पड़ता है, पी पीकर जिन लोगों के लिये वह जोती-बोई जाती है, उनके काम का साग-पात उपजाती है, वह परमेश्‍वर से आशीष पाती है। पर यदि वह झाड़ी और ऊँटकटारे उगाती है, तो निकम्मी और श्रापित होने पर है, और उसका अन्त जलाया जाना है। (यूह. 15:6)

[60] गलातियों 5:22 पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, शान्ति, धीरज, और दया, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ऐसे-ऐसे कामों के विरोध में कोई व्यवस्था नहीं।

[61] प्रकाशित वाक्य 14:4 ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्‍ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्‍वर और मेम्‍ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं। और उनके मुँह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं।https://youtu.be/AupisuARmgQ?feature=shared

 

'2 हिंदी बाइबिल Eng comment' 카테고리의 다른 글

10 The 1st man Adam  (0) 2024.01.27
9 Sea of glass  (0) 2024.01.27
7 Free will that cannot be completed  (0) 2024.01.27
6 Completion of free will  (0) 2024.01.27
5 Broken rest  (0) 2024.01.27