The atonement for the true temple and the judgment of the 7 golden bowl plagues |
Premise: It is assumed that the 7 plagues are included in the atonement for the true temple. |
लैव्यवस्था 16:17 जब हारून प्रायश्चित करने के लिये अति पवित्रस्थान में प्रवेश करे, तब से जब तक वह अपने और अपने घराने और इस्राएल की सारी मण्डली के लिये प्रायश्चित करके बाहर न निकले तब तक कोई मनुष्य मिलापवाले तम्बू में न रहे। † The tent of meeting refers to the holy place[1] and is clearly distinguished from the most holy place[2], but the most holy place and the holy place are attached to each other only with the curtain, so generally speaking, the tent of meeting refers to the tabernacle with the most holy place and the holy place[3] and symbolizes the true temple. During the atonement for the true temple is made, no one can be in the true temple, that is, the tent of meeting. प्रकाशित वाक्य 15:8 और परमेश्वर की महिमा, और उसकी सामर्थ्य के कारण मन्दिर धुएँ से भर गया* और जब तक उन सातों स्वर्गदूतों की सातों विपत्तियाँ समाप्त न हुई, तब तक कोई मन्दिर में न जा सका। (यशा. 6:4) † During the atonement for the true temple is made, no one can enter the true temple. During the atonement for the true temple is made, the 7 plagues are poured out on the earth. Just as no one could enter the temple until the atonement was completed in the most holy place, so no one can enter the true temple until the 7 plagues are finished. This obviously means that the 7 plagues are poured out on the earth during the atonement for the true temple is being made. † Making atonement for the true temple means that perfects the free will of the angels in the true temple to complete them as the creatures that will never sin again. But what does making atonement for the true temple have to do with pouring out of the 7 plagues on Hades? गिनती 35:33 इसलिए जिस देश में तुम रहोगे उसको अशुद्ध न करना; खून से तो देश अशुद्ध हो जाता है, और जिस देश में जब खून किया जाए तब केवल खूनी के लहू बहाने ही से उस देश का प्रायश्चित हो सकता है। (व्य. 21:7) † Bloodshed must be paid for with bloodshed death. The wages of sin is death.[4] प्रकाशित वाक्य 16:5 और मैंने पानी के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, “हे पवित्र, जो है, और जो था, तू न्यायी है और तूने यह न्याय किया। (प्रका. 11:17) प्रकाशित वाक्य 16:6 क्योंकि उन्होंने पवित्र लोगों, और भविष्यद्वक्ताओं का लहू बहाया था, और तूने उन्हें लहू पिलाया*; क्योंकि वे इसी योग्य हैं।” प्रकाशित वाक्य 16:7 फिर मैंने वेदी से यह शब्द सुना, “हाँ, हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर, तेरे निर्णय ठीक और सच्चे हैं।” (भज. 119:137, भज. 19:9) † God's justice is revealed in the judgment against the criminals who shed the blood of the saints. Since the truthfulness of the commandments is proved through the firstfruits that overcame sin and are resurrected or transformed, even if the criminals are judged based on the commandments, there is no creature that will misunderstand God's love and justice. Rather, if God ignores the sins of the criminals who shed the blood of the saints, there is a possibility that the creatures may misunderstand God's justice. Until now, God has withheld judgment on the criminals because the truthfulness of the commandments had not been proved[5], but now that the truthfulness of the commandments has been proved by the 1st resurrection of the martyr witnesses, God begins to judge the enemies. प्रकाशित वाक्य 16:17 और सातवें स्वर्गदूत ने अपना कटोरा हवा पर उण्डेल दिया, और मन्दिर के सिंहासन से यह बड़ा शब्द हुआ, “हो चुका।” † The execution of judgment on the criminals who shed the blood of the saints also demonstrates the justice of the Creator. When we see that the free will of the angels and the saints is perfected by the 1st resurrection[6], the Creator's love and justice proved by the 1st resurrection will be sufficient to perfect the free will of the creatures. At the time of the 1st resurrection, the creatures cannot see God's final judgment because it is before the great white throne judgment. But how can the creatures be certain of God's justice to the extent that their free will is perfected only at the 1st resurrection? † I don't know. However, if the creatures come to be sure of God's justice to the extent that their free will is perfected only when they see the final judgment that God executes, then the free will of the creatures would have been perfected only at the time of the great white throne judgment. And God must have said that their free will would be perfected at the great white throne judgment. † But God doesn't say that.[7] God says that the free will of the creatures will be perfected at the time of the 1st resurrection, when the martyr witnesses are resurrected or transformed.[8] It seems that the justice enough to perfect the free will of the creatures is sufficiently demonstrated in the 1st resurrection. In other words, even before the creatures see the final and complete judgment at the time of the great white throne judgment, just by confirming the degree of love and justice demonstrated by the 1st resurrection, it seems that they come to fully understand God's love and justice and truly come to love God, and they are perfected as those who are impossible to sin. प्रकाशित वाक्य 18:24 और भविष्यद्वक्ताओं और पवित्र लोगों, और पृथ्वी पर सब मरे हुओं का लहू उसी में पाया गया।” (यिर्म. 51:49) † The reason why God judges with the 7 plagues is to shed the blood of criminals who shed blood, to make atonement for the earth from their bloodshed sins. Although it appears now as Babylon, in fact, this Babylon prostitute has been trying to cut off the people of Israel from God by attacking the people of God in various ways. But no matter how many forms she appeared, it was always Satan who controlled Babylon from behind. Satan has set up a proxy like Babylon to persecute and deceive God's people. Therefore, to judge Babylon means to judge the proxy that Satan has set up to attack God's people. God will soon imprison Satan, the ringleader, in the abyss. Since the commandments have been established as the basis of judgment, Satan will no longer be able to attack God's people. (In order to verify the free will of the unverified people to be placed in paradise, one last deception from the 1000-year kingdom remains. However, the free will of the angels and the saints has already been confirmed.) प्रकाशित वाक्य 19:2 क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और ठीक हैं, इसलिए कि उसने उस बड़ी वेश्या का जो अपने व्यभिचार से पृथ्वी को भ्रष्ट करती थी, न्याय किया, और उससे अपने दासों के लहू का पलटा लिया है।” (व्य. 32:43) † The prayers for judgment[9] that the martyr witnesses have cried out, are answered with the 7 plagues. It will be fulfilled completely by the great white throne judgment. यशायाह 26:19 तेरे मरे हुए लोग जीवित होंगे, मुर्दे उठ खड़े होंगे। हे मिट्टी में बसनेवालो, जागकर जयजयकार करो! क्योंकि तेरी ओस ज्योति से उत्पन्न होती है, और पृथ्वी मुर्दों को लौटा देगी*। यशायाह 26:20 हे मेरे लोगों, आओ, अपनी-अपनी कोठरी में प्रवेश करके किवाड़ों को बन्द करो; थोड़ी देर तक जब तक क्रोध शान्त न हो तब तक अपने को छिपा रखो। (भज. 91:4, 32:7) यशायाह 26:21 क्योंकि देखो, यहोवा पृथ्वी के निवासियों को अधर्म का दण्ड देने के लिये अपने स्थान से चला आता है, और पृथ्वी अपना खून प्रगट करेगी और घात किए हुओं को और अधिक न छिपा रखेगी। † When the martyr witnesses who kept the commandments are resurrected or transformed, the truthfulness of the commandments is proved and all the doubts of the angels about the commandments of love, the governing principle of God, are extinguished. It means that doubts about God's love and justice come to be extinguished, and that the angels sincerely come to submit to the reign of God. Therefore, the free will of the angels is perfected and they will not sin again, so the atonement for the true temple come to be completed. During the atonement for the true temple is made, God pours out the 7 plagues on the earth where the blood of the saints was shed. By shedding the blood of criminals, God purifies the earth polluted by sin.[10] Because the commandments are established as the basis of judgment, the criminals can no longer escape judgment. The earth will no longer cover the blood of its victims. There will be no more bloodshed on the earth. † However, during the pouring out of the 7 plagues, the martyr witnesses who are resurrected or transformed enter their chambers and escape the wrath of God. Before pouring out the 7 plagues on the earth, the LORD Jesus caught up the martyr witnesses who are resurrected or transformed into the air, so this chambers may be the domain of the LORD Jesus. Judging from the fact that the 144000 firstfruits who are resurrected or transformed sing the new song on Mount Zion[11], or the victors who overcame the beast and are resurrected or transformed sing the song of the Lamb at the sea of glass[12], it is speculated that these chambers may be Mount Zion or the sea of glass. I don't know. † The truthfulness of the commandments was proved through the martyr witnesses who kept the commandments and were resurrected or transformed, and the commandments stood as the basis of judgment. While the angels are perfected into creatures that will never sin again outside the true temple, the judgment is executed on earth for the transgressors who broke the commandments and shed the blood of the saints. The angels and the saints who have confirmed God's love and justice and the truthfulness of the commandments proved through the cross and the 1st resurrection, will never again misunderstand God, so they will never be able to sin again. † If any doubts remain in the hearts of the creatures, either of the love of God, of the justice of God, or of the truthfulness of the commandments of God, the free will of the creatures cannot be perfected. The Creator's love, justice, and commandments are interconnected. Love is revealed in the commandments, and the commandments are kept by justice. Therefore, love, commandments, and justice are, after all, the same thing. † If we do not know the Creator's love, we cannot love the Creator. If we do not trust the Creator's rule, we cannot obey the Creator's rule. If we do not understand the Creator's justice, we may misunderstand our Creator's love. Therefore, in order for the creatures to truly love and worship the Creator, it is essential to understand the cross, the resurrection and the transformation, and judgment. By demonstrating His love and justice, the Creator extinguishes the possibility to sin remaining in the creatures. The atonement is the extinction of the possibility of crime in the creation world. The blood of the LORD Jesus shed on the cross proves the Creator's love and justice, and God the Holy Spirit comes on those who came to know His love and have their sins forgiven by the blood, and He makes them overcome sin and be resurrected or transformed. Because the LORD Jesus judges on the basis of the commandments proved by the resurrection and the transformation of the martyr witnesses, the cross is the core means of completing the creation world. † Then, we may be wondering, “If God's justice will be more clearly demonstrated at the great white throne judgment, when all things related to sin are burned in the lake of fire, would it not have been better for God to make that time the Day of Atonement?” The Day of Atonement is the day to perfect the free will of the creatures and erase the traces of sin from the creation world. Because the free will of the creatures whom God foreknew their perfection[13] and predestined[14], has already been perfected through the 1st resurrection.[15] Even though the sin itself still remains in the creation world[16], the creation of surviving creatures has already been perfected. Rebellion will never happen again.[17] † “It is not at the time of the great white throne judgment when God burns all things related to sin in the lake of fire to annihilate sin itself. But how can the creatures be sure of God's justice to the extent that they will never again misunderstand, just by confirming the 1st resurrection of the martyr witnesses?” I don't know how to answer this question other than just, “God's love and justice proved through the cross[18], and the truthfulness of His commandments proved through the 1st resurrection of the martyr witnesses[19], are sufficient to perfect the free will of the creatures.[20]”. |
The atonement is annihilating the possibility of transgression hidden in the righteous creatures, and the judgment is exterminating unrepentant transgressors. The atonement and the judgment may seem to be completely separated at first glance, but in a sense the atonement includes the judgment. Because the judgment that reveals God's justice is necessary to annihilate the possibility of transgression remaining in the creatures. The atonement for the tent of meeting and the altar of burnt offering[21] was a foreshadowing of the purification of the creation world by perfecting the free will of the creatures and annihilating the possibility to sin in the creation world.[22] Just as no one could be in the tent of meeting until the high priest had entered into the most holy place and had made atonement for the most holy place and the holy place[23], so no one can be in the true temple until the 7 plagues are finished.[24] The tent of meeting means the tabernacle with the most holy place and the holy place.[25] There is a golden altar of incense inside the tent of meeting[26], and there is a laver[27] and a bronze altar of burnt offering[28] in the courtyard[29] in front of the tent of meeting.[30] Therefore, the tent of meeting symbolizes the true temple and does not include Hades which is symbolized by the altar of burnt offering. No one can be in the true temple until the LORD Jesus completes the atonement for the true temple, but they can be in Hades or on the sea of glass. During the pouring out of the 7 plagues, the wicked suffer from the 7 plagues in Hades.[31] After pouring out the 7 plagues, the LORD Jesus comes even to the earth to judge the beast forces. If the pouring out of the 7 plagues is included in the atonement for the true temple, then the coming of the LORD Jesus even to the earth will be the atonement for Hades. Atonement is made for the altar of burnt offering before the Azazel goat is imprisoned in the wilderness.[32] The LORD Jesus makes atonement for Hades before imprisoning Satan in the abyss. From the end of the 7 plagues until imprisoning Asazel Satan in the abyss, there are no special events except for the judgment against the prostitute and the beast forces. Therefore, it is highly likely that the judgment against the prostitute and the beast forces, is the atonement for Hades, the altar of burnt offering. As the 7 plagues are over, the atonement for the true temple, the tent of meeting, is completed, and the atonement for Hades is completed with the judgment against the prostitute and the beast forces. Then, Azazel Satan is imprisoned in the wilderness abyss. Just as the high priest made atonement for the most holy place and the holy place in the most holy place and went out to the courtyard to make atonement for the altar of burnt offering and then imprisoned the Azazel goat in the wilderness, the LORD Jesus pours out the 7 plagues on the earth and comes even to the earth[33] to judge the earth[34] and imprisons Azazel Satan in the abyss.[35] After completing the atonement for the tent of meeting and the altar of burnt offering, Azazel goat is imprisoned in the wilderness. Therefore, the time when the LORD Jesus imprisons Azazel Satan in the wilderness abyss, is after the completion of the atonement for the tent of meeting, the true temple, and the altar of burnt offering, Hades. This means that imprisoning Satan in the abyss is not directly included in the atonement of Hades.[36] The reason the LORD Jesus imprisons Satan, is not to annihilate the possibility of transgression remaining in the creatures, but to keep the unrepentant Satan alive for a short time before He throws him into the lake of fire. It means that 'imprisonment' is the purpose, not 'atonement'. (Some view it as part of the atonement in terms of separating the creation world from the forces of sin.) The atonement for Hades was already completed before Satan was imprisoned. The possibility of transgression remaining in the creatures was already extinguished when the truthfulness of the commandments was proved by the 1st resurrection and the love and justice of God was confirmed. However, seeing that the atonement for the true temple is not completed until the 7 plagues are finished[37], the traces of sin remaining in the true temple seem to be completely erased only when the 7 plagues are poured out on the earth. Does this mean that in order for the free will of the creatures to be perfected, not only the 1st resurrection but also the 7 plagues are necessary? I don't think so. Only the wicked who are alive until then will suffer from the 7 plagues. Could the fallen angels who are not clothed with the earthen body suffer from the judgment pouring down on the earth? Could the judgment against the few wicked on the earth, have as much effect as is necessary to perfect the free will of the righteous creatures? If the LORD Jesus has to prove His justice through judgment to perfect the free will of the creatures, the judgment of punishing the criminals who shed the blood of the martyr witnesses with the 7 plagues, may be a necessary process to perfect the free will of the creatures. In other words, there can be an opinion that 'Because God has to show His justice that judging sin surely, the pouring out of the 7 plagues to judge the earth is included in the process of perfecting the free will of the creatures.'.[38] Then, there may be an opinion that the reason why the atonement for the true temple is not completed until the end of the 7 plagues, is because the free will of the creatures is not perfected until the 7 plagues are over. However, the judgment of the 7 plagues is merely a judgment that punishes only the few wicked people who remain on the earth until that time.[39] Moreover, the fallen angels will not be affected by the 7 plagues because they are not clothed with the earthen body. Can such a judgment be used as a means of proof of justice necessary to perfect the free will of the creatures? Although it is clear that the atonement for the true temple is completed[40] with the end of the 7 plagues[41], I believe that the free will of the creatures will not be perfected with the end of the 7 plagues.[42] The reason no one can enter the true temple until the end of the 7 plagues, is that the atonement for the true temple is not completed until the end of the 7 plagues.[43] However, the reason that the atonement for the true temple is not completed until the end of the 7 plagues, does not seem to be because the judgment of the 7 plagues is necessary for God to perfect the free will of His creatures. This is because the free will of the creatures had already been perfected before the 7 plagues were poured out. Through the 1st resurrection of the martyr witnesses, God's love and justice were sufficiently proved[44], and the angels[45] and the saints[46] whose doubts about God were extinguished, were perfected as things that would never be possible to sin again. Because the truthfulness of the commandments has been proved through the 1st resurrection[47] and the commandments have been established as the basis for judgment, the judgment begins at last.[48] God has endured Satan's crimes so far, not because He lacks the power[49] to judge Satan[50], but because He wants to perfect the free will of His creatures by proving His love and justice through the commandments.[51] It has been proved, so the judgment begins immediately. Why does the truthfulness of the commandments proved through the 1st resurrection, prove God's justice? Because by the martyr witnesses who overcome death and are resurrected or transformed, the fact that it is really possible for creatures to keep the commandments of love, is proved. By not committing sin, we overcome death, the wages of sin.[52] Since the fact that the commandments are valid as the criterion for judgment is proved, at the same time as the 1st resurrection takes place, the condemnation of the criminals who break the commandments[53] is confirmed.[54] Even if God judges the criminals who trample their neighbors, the creatures come to understand that God is not doing anything unjust.[55] Through the resurrected or transformed martyr witnesses who kept the commandments and overcame death, the commandments are proved as the proper standards of reign that the creatures can truly keep.[56] Creatures come to be willing to obey God who rules with the commandments, that is, love. The justice of God the Father who determined to establish the commandments even by forsaking His Son, had been proved through the cross.[57] The weight of the commandments was determined by the sacrifice that the Creator Himself paid the price for sin.[58] As the 'commandments' that God the Creator Himself determined the weight and confirmed its truthfulness with the martyr witnesses, God the Creator begins to execute judgment.[59] Its beginning is the 7 plagues. If God suddenly changes His mind after resurrecting the martyr witnesses, gives up the will to judge sin, and ignores the sins of bloodthirsty criminals, contrary to what He has already proclaimed[60], then God would neither a God of love nor a God of justice. This could create the possibility that the creatures will not trust God. Therefore, there may be a question about whether the free will of the creatures will be perfected only after the judgment of the lake of fire is completely finished. If the free will of the creatures is to be perfected only after the judgment of the lake of fire, the Day of Atonement when the atonement for the creation world is made will only come after the great white throne judgment. If the creatures could not trust God's justice until everything related to sin was burned, then on the Day of Atonement before the 1000-year kingdom, the free will of the creatures would not be perfected, so it could not be called the Day of Atonement. However, God placed the Day of Atonement around the time of the 1st resurrection. This is because the free will of the creatures is perfected with the 1st resurrection. The reason the free will of the creatures is perfected by the 1st resurrection before the judgment of the lake of fire is executed, is probably because they knew that God who is just would never spare criminals. God the Creator created the present creation world as the world in which the free will of the angels is perfected through the confirmation of the resurrection and the transformation.[61] Knowing the character of God the Creator is directly related to the completion of creation because it perfects the free will of the creatures.[62] God is patient, but He never forgives those who do not repent to the end.[63] If God forgives the offender without justice, He does not love the victim. Those who have fully realized God's love and justice through the 1st resurrection, come to know God so much that they cannot doubt that, 'Maybe God can give up judgment on criminals?'. They know by experience that God never changes, and they know God by their faith in the word that has been fulfilled without fail.[64] Therefore, they know that God will surely judge the transgressors. There is no more uncertainty for them to misunderstand God. That is why, at the same time as the 1st resurrection, the free will of the creatures is perfected. In order to judge Satan, God expelled Satan fraudswarms from the heaven of angels and confined them in Hades[65], created Adam to judge them[66], and the Father and the Son cut off each other once for judgment.[67] Such a Creator, suddenly changes His attitude and frees Satan fraudswarms who are trampling on neighbor creatures from the judgment, and makes the creation world be dyed with pain again? If that were the case, thinking in the limited mind of a creature, God could not be a loving God[68] and could not be true[69], and all the creatures would all die in the deception of the Creator.[70] However, if God will establish even the slightest falsehood, creation itself is impossible in the first place. Is it possible to make the truth exist with a lie?[71] There is no way that a lie can prove the truthfulness of the commandments. Because the God of love is truly love, He will surely judge sin. The completion of the atonement means that there will be no more sinners among the unfallen creatures forever.[72] In other words, the blood of the Son washes away the possibility to sin remaining in the creatures.[73] Washing away the possibility to sin with the blood of the Son[74] means that God makes the creatures understand God's love and justice, demonstrated through the blood of the Son[75], so that they do not misunderstand God any longer, so that the creatures come to truly love God.[76] Creatures who come to truly love God never oppose God.[77] The free will granted to each of the creatures is finally perfected.[78] |
[1] निर्गमन 40:2 “पहले महीने के पहले दिन को तू मिलापवाले तम्बू के निवास को खड़ा कर देना।
[2] लैव्यवस्था 16:33 पवित्रस्थान, और मिलापवाले तम्बू, और वेदी के लिये प्रायश्चित करे; और याजकों के और मण्डली के सब लोगों के लिये भी प्रायश्चित करे।
[3] निर्गमन 33:7 मूसा तम्बू को छावनी से बाहर* वरन् दूर खड़ा कराया करता था, और उसको मिलापवाला तम्बू कहता था। और जो कोई यहोवा को ढूँढ़ता वह उस मिलापवाले तम्बू के पास जो छावनी के बाहर था निकल जाता था।
[4] रोमियो 6:23 क्योंकि पाप की मजदूरी* तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है।
[5] अय्यूब 1:8 यहोवा ने शैतान से पूछा, “क्या तूने मेरे दास अय्यूब पर ध्यान दिया है? क्योंकि उसके तुल्य खरा और सीधा और मेरा भय माननेवाला और बुराई से दूर रहनेवाला मनुष्य और कोई नहीं है।” शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “क्या अय्यूब परमेश्वर का भय बिना लाभ के मानता है? (प्रका. 12:10) क्या तूने उसकी, और उसके घर की, और जो कुछ उसका है उसके चारों ओर बाड़ा नहीं बाँधा? तूने तो उसके काम पर आशीष दी है, और उसकी सम्पत्ति देश भर में फैल गई है। परन्तु अब अपना हाथ बढ़ाकर जो कुछ उसका है, उसे छू; तब वह तेरे मुँह पर तेरी निन्दा करेगा।” (प्रका. 12:10)
[6] 1पतरस 1:12 उन पर यह प्रगट किया गया कि वे अपनी नहीं वरन् तुम्हारी सेवा के लिये ये बातें कहा करते थे, जिनका समाचार अब तुम्हें उनके द्वारा मिला जिन्होंने पवित्र आत्मा के द्वारा जो स्वर्ग से भेजा गया, तुम्हें सुसमाचार सुनाया, और इन बातों को स्वर्गदूत भी ध्यान से देखने की लालसा रखते हैं। इस कारण अपनी-अपनी बुद्धि की कमर बाँधकर, और सचेत रहकर उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो, जो यीशु मसीह के प्रगट होने के समय तुम्हें मिलनेवाला है।
[7] लूका 20:35 पर जो लोग इस योग्य ठहरेंगे, की उस युग को और मरे हुओं में से जी उठना प्राप्त करें, उनमें विवाह-शादी न होगी। वे फिर मरने के भी नहीं; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और पुनरुत्थान की सन्तान होने से परमेश्वर के भी सन्तान होंगे।
[8] प्रकाशित वाक्य 21:4 और वह उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा*; और इसके बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहली बातें जाती रहीं।” (यशा. 25:8) और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, “मैं सब कुछ नया कर देता हूँ*।” फिर उसने कहा, “लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वासयोग्य और सत्य हैं।” (यशा. 42:9)
[9] प्रकाशित वाक्य 6:9 जब उसने पाँचवी मुहर खोली, तो मैंने वेदी के नीचे उनके प्राणों को देखा, जो परमेश्वर के वचन के कारण, और उस गवाही के कारण जो उन्होंने दी थी, वध किए गए थे। और उन्होंने बड़े शब्द से पुकारकर कहा, “हे प्रभु, हे पवित्र, और सत्य; तू कब तक न्याय न करेगा? और पृथ्वी के रहनेवालों से हमारे लहू का पलटा कब तक न लेगा?” (प्रका. 16:5-6) और उनमें से हर एक को श्वेत वस्त्र दिया गया, और उनसे कहा गया, कि और थोड़ी देर तक विश्राम करो, जब तक कि तुम्हारे संगी दास और भाई जो तुम्हारे समान वध होनेवाले हैं, उनकी भी गिनती पूरी न हो ले।
[10] गिनती 35:33 इसलिए जिस देश में तुम रहोगे उसको अशुद्ध न करना; खून से तो देश अशुद्ध हो जाता है, और जिस देश में जब खून किया जाए तब केवल खूनी के लहू बहाने ही से उस देश का प्रायश्चित हो सकता है। (व्य. 21:7)
[11] प्रकाशित वाक्य 14:1 फिर मैंने दृष्टि की, और देखो, वह मेम्ना सिय्योन पहाड़ पर खड़ा है, और उसके साथ एक लाख चौवालीस हजार जन हैं, जिनके माथे पर उसका और उसके पिता का नाम लिखा हुआ है।
[12] प्रकाशित वाक्य 15:2 और मैंने आग से मिले हुए काँच के जैसा एक समुद्र देखा, और जो लोग उस पशु पर और उसकी मूर्ति पर, और उसके नाम के अंक पर जयवन्त हुए थे, उन्हें उस काँच के समुद्र के निकट परमेश्वर की वीणाओं को लिए हुए खड़े देखा। और वे परमेश्वर के दास मूसा का गीत*, और मेम्ने का गीत गा गाकर कहते थे, “हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर, तेरे कार्य महान, और अद्भुत हैं, हे युग-युग के राजा, तेरी चाल ठीक और सच्ची है।” (भज. 111:2, भज. 139:14, भज. 145:17)
[13] यिर्मयाह 1:5 “गर्भ में रचने से पहले ही मैंने तुझ पर चित्त लगाया, और उत्पन्न होने से पहले ही मैंने तुझे अभिषेक किया; मैंने तुझे जातियों का भविष्यद्वक्ता ठहराया।” (गला 1:15)
[14] रोमियो 8:29 क्योंकि जिन्हें उसने पहले से जान लिया है उन्हें पहले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों ताकि वह बहुत भाइयों में पहलौठा ठहरे। फिर जिन्हें उनसे पहले से ठहराया, उन्हें बुलाया भी, और जिन्हें बुलाया, उन्हें धर्मी भी ठहराया है, और जिन्हें धर्मी ठहराया, उन्हें महिमा भी दी है।
[15] प्रकाशित वाक्य 13:8 पृथ्वी के वे सब रहनेवाले जिनके नाम उस मेम्ने की जीवन की पुस्तक* में लिखे नहीं गए, जो जगत की उत्पत्ति के समय से घात हुआ है, उस पशु की पूजा करेंगे।
[16] प्रकाशित वाक्य 20:7 जब हजार वर्ष पूरे हो चुकेंगे तो शैतान कैद से छोड़ दिया जाएगा। और उन जातियों को जो पृथ्वी के चारों ओर होंगी, अर्थात् गोग और मागोग को जिनकी गिनती समुद्र की रेत के बराबर होगी, भरमाकर लड़ाई के लिये इकट्ठा करने को निकलेगा।
[17] प्रकाशित वाक्य 21:4 और वह उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा*; और इसके बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहली बातें जाती रहीं।” (यशा. 25:8) और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, “मैं सब कुछ नया कर देता हूँ*।” फिर उसने कहा, “लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वासयोग्य और सत्य हैं।” (यशा. 42:9)
[18] रोमियो 5:8 परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
[19] प्रकाशित वाक्य 12:10 फिर मैंने स्वर्ग पर से यह बड़ा शब्द आते हुए सुना, “अब हमारे परमेश्वर का उद्धार, सामर्थ्य, राज्य, और उसके मसीह का अधिकार प्रगट हुआ है; क्योंकि हमारे भाइयों पर दोष लगानेवाला, जो रात-दिन हमारे परमेश्वर के सामने उन पर दोष लगाया करता था, गिरा दिया गया। (प्रका. 11:15) “और वे मेम्ने के लहू के कारण, और अपनी गवाही के वचन के कारण, उस पर जयवन्त हुए, क्योंकि उन्होंने अपने प्राणों को प्रिय न जाना, यहाँ तक कि मृत्यु भी सह ली।
[20] 1पतरस 1:12 उन पर यह प्रगट किया गया कि वे अपनी नहीं वरन् तुम्हारी सेवा के लिये ये बातें कहा करते थे, जिनका समाचार अब तुम्हें उनके द्वारा मिला जिन्होंने पवित्र आत्मा के द्वारा जो स्वर्ग से भेजा गया, तुम्हें सुसमाचार सुनाया, और इन बातों को स्वर्गदूत भी ध्यान से देखने की लालसा रखते हैं। इस कारण अपनी-अपनी बुद्धि की कमर बाँधकर, और सचेत रहकर उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो, जो यीशु मसीह के प्रगट होने के समय तुम्हें मिलनेवाला है।
[21] लैव्यवस्था 16:15 फिर वह उस पापबलि के बकरे को जो साधारण जनता के लिये होगा बलिदान करके उसके लहू को बीचवाले पर्दे के भीतर ले आए, और जिस प्रकार बछड़े के लहू से उसने किया था ठीक वैसा ही वह बकरे के लहू से भी करे, अर्थात् उसको प्रायश्चित के ढकने के ऊपर और उसके सामने छिड़के। (इब्रा. 6:19, इब्रा. 7:27, इब्रा. 9:7-13 इब्रा. 10:4) और वह इस्राएलियों की भाँति-भाँति की अशुद्धता, और अपराधों, और उनके सब पापों के कारण पवित्रस्थान के लिये प्रायश्चित करे; और मिलापवाले तम्बू जो उनके संग उनकी भाँति-भाँति की अशुद्धता के बीच रहता है* उसके लिये भी वह वैसा ही करे।
[22] कुलुस्सियों 1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लहू के द्वारा मेल-मिलाप करके, सब वस्तुओं को उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग की।
[23] लैव्यवस्था 16:17 जब हारून प्रायश्चित करने के लिये अति पवित्रस्थान में प्रवेश करे, तब से जब तक वह अपने और अपने घराने और इस्राएल की सारी मण्डली के लिये प्रायश्चित करके बाहर न निकले तब तक कोई मनुष्य मिलापवाले तम्बू में न रहे।
[24] प्रकाशित वाक्य 15:8 और परमेश्वर की महिमा, और उसकी सामर्थ्य के कारण मन्दिर धुएँ से भर गया* और जब तक उन सातों स्वर्गदूतों की सातों विपत्तियाँ समाप्त न हुई, तब तक कोई मन्दिर में न जा सका। (यशा. 6:4)
[25] निर्गमन 27:21 मिलापवाले तम्बू में*, उस बीचवाले पर्दे से बाहर जो साक्षीपत्र के आगे होगा, हारून और उसके पुत्र दीवट सांझ से भोर तक यहोवा के सामने सजा कर रखें। यह विधि इस्राएलियों की पीढ़ियों के लिये सदैव बनी रहेगी।
[26] निर्गमन 40:26 और उसने मिलापवाले तम्बू में बीच के पर्दे के सामने सोने की वेदी को रखा,
[27] निर्गमन 30:18 “धोने के लिये पीतल की एक हौदी और उसका पाया भी पीतल का बनाना। और उसे मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच में रखकर उसमें जल भर देना; और उसमें हारून और उसके पुत्र अपने-अपने हाथ पाँव धोया करें। जब-जब वे मिलापवाले तम्बू में प्रवेश करें तब-तब वे हाथ पाँव जल से धोएँ, नहीं तो मर जाएँगे; और जब-जब वे वेदी के पास सेवा टहल करने, अर्थात् यहोवा के लिये हव्य जलाने को आएँ तब-तब वे हाथ पाँव धोएँ, न हो कि मर जाएँ।
[28] लैव्यवस्था 4:7 और याजक उस लहू में से कुछ* और लेकर सुगन्धित धूप की वेदी के सींगों पर जो मिलापवाले तम्बू में है यहोवा के सामने लगाए; फिर बछड़े के सब लहू को वेदी के पाए पर होमबलि की वेदी जो मिलापवाले तम्बू के द्वार पर है उण्डेल दे।
[29] लैव्यवस्था 6:16 और उसमें से जो शेष रह जाए उसे हारून और उसके पुत्र खाएँ; वह बिना ख़मीर पवित्रस्थान में खाया जाए, अर्थात् वे मिलापवाले तम्बू के आँगन में उसे खाएँ। (1 कुरि. 9:13)
[30] लैव्यवस्था 4:4 वह उस बछड़े को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के आगे ले जाकर उसके सिर पर हाथ रखे, और उस बछड़े को यहोवा के सामने बलि करे।
[31] प्रकाशित वाक्य 16:1 फिर मैंने मन्दिर में किसी को ऊँचे शब्द से उन सातों स्वर्गदूतों से यह कहते सुना, “जाओ, परमेश्वर के प्रकोप के सातों कटोरों को पृथ्वी पर उण्डेल दो।” अतः पहले स्वर्गदूत ने जाकर अपना कटोरा पृथ्वी पर उण्डेल दिया। और उन मनुष्यों के जिन पर पशु की छाप थी, और जो उसकी मूर्ति की पूजा करते थे, एक प्रकार का बुरा और दुःखदाई फोड़ा निकला। (प्रका. 16:11)
[32] लैव्यवस्था 16:20 “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए;
[33] प्रकाशित वाक्य 19:14 और स्वर्ग की सेना श्वेत घोड़ों पर सवार और श्वेत और शुद्ध मलमल पहने हुए उसके पीछे-पीछे है। जाति-जाति को मारने के लिये उसके मुँह से एक चोखी तलवार निकलती है, और वह लोहे का राजदण्ड लिए हुए उन पर राज्य करेगा, और वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के भयानक प्रकोप की जलजलाहट की मदिरा के कुण्ड में दाख रौंदेगा। (प्रका. 2:27)
[34] प्रकाशित वाक्य 19:19 फिर मैंने उस पशु और पृथ्वी के राजाओं और उनकी सेनाओं को उस घोड़े के सवार, और उसकी सेना से लड़ने के लिये इकट्ठे देखा। और वह पशु और उसके साथ वह झूठा भविष्यद्वक्ता पकड़ा गया*, जिसने उसके सामने ऐसे चिन्ह दिखाए थे, जिनके द्वारा उसने उनको भरमाया, जिन पर उस पशु की छाप थी, और जो उसकी मूर्ति की पूजा करते थे। ये दोनों जीते जी उस आग की झील में, जो गन्धक से जलती है, डाले गए। (प्रका. 20:20) और शेष लोग उस घोड़े के सवार की तलवार से, जो उसके मुँह से निकलती थी, मार डाले गए; और सब पक्षी उनके माँस से तृप्त हो गए।
[35] प्रकाशित वाक्य 20:1 फिर मैंने एक स्वर्गदूत को स्वर्ग से उतरते देखा; जिसके हाथ में अथाह कुण्ड की कुंजी*, और एक बड़ी जंजीर थी। और उसने उस अजगर, अर्थात् पुराने साँप को, जो शैतान है; पकड़कर हजार वर्ष के लिये बाँध दिया, (प्रका. 12:9) और उसे अथाह कुण्ड में डालकर बन्द कर दिया और उस पर मुहर कर दी, कि वह हजार वर्ष के पूरे होने तक जाति-जाति के लोगों को फिर न भरमाए। इसके बाद अवश्य है कि थोड़ी देर के लिये फिर खोला जाए।
[36] लैव्यवस्था 16:20 “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए; और हारून अपने दोनों हाथों को जीवित बकरे पर रखकर इस्राएलियों के सब अधर्म के कामों, और उनके सब अपराधों, अर्थात् उनके सारे पापों को अंगीकार करे, और उनको बकरे के सिर पर धरकर उसको किसी मनुष्य के हाथ जो इस काम के लिये तैयार हो जंगल में भेजके छुड़वा दे। (इब्रा. 10:4)
[37] प्रकाशित वाक्य 15:8 और परमेश्वर की महिमा, और उसकी सामर्थ्य के कारण मन्दिर धुएँ से भर गया* और जब तक उन सातों स्वर्गदूतों की सातों विपत्तियाँ समाप्त न हुई, तब तक कोई मन्दिर में न जा सका। (यशा. 6:4)
लैव्यवस्था 16:17 जब हारून प्रायश्चित करने के लिये अति पवित्रस्थान में प्रवेश करे, तब से जब तक वह अपने और अपने घराने और इस्राएल की सारी मण्डली के लिये प्रायश्चित करके बाहर न निकले तब तक कोई मनुष्य मिलापवाले तम्बू में न रहे।
[38] प्रकाशित वाक्य 15:8 और परमेश्वर की महिमा, और उसकी सामर्थ्य के कारण मन्दिर धुएँ से भर गया* और जब तक उन सातों स्वर्गदूतों की सातों विपत्तियाँ समाप्त न हुई, तब तक कोई मन्दिर में न जा सका। (यशा. 6:4)
[39] प्रकाशित वाक्य 16:1 फिर मैंने मन्दिर में किसी को ऊँचे शब्द से उन सातों स्वर्गदूतों से यह कहते सुना, “जाओ, परमेश्वर के प्रकोप के सातों कटोरों को पृथ्वी पर उण्डेल दो।” अतः पहले स्वर्गदूत ने जाकर अपना कटोरा पृथ्वी पर उण्डेल दिया। और उन मनुष्यों के जिन पर पशु की छाप थी, और जो उसकी मूर्ति की पूजा करते थे, एक प्रकार का बुरा और दुःखदाई फोड़ा निकला। (प्रका. 16:11)
[40] प्रकाशित वाक्य 16:17 और सातवें स्वर्गदूत ने अपना कटोरा हवा पर उण्डेल दिया, और मन्दिर के सिंहासन से यह बड़ा शब्द हुआ, “हो चुका।”
[41] प्रकाशित वाक्य 15:1 फिर मैंने स्वर्ग में एक और बड़ा और अद्भुत चिन्ह देखा, अर्थात् सात स्वर्गदूत जिनके पास सातों अन्तिम विपत्तियाँ थीं, क्योंकि उनके हो जाने पर परमेश्वर के प्रकोप का अन्त है।
[42] 1पतरस 1:12 उन पर यह प्रगट किया गया कि वे अपनी नहीं वरन् तुम्हारी सेवा के लिये ये बातें कहा करते थे, जिनका समाचार अब तुम्हें उनके द्वारा मिला जिन्होंने पवित्र आत्मा के द्वारा जो स्वर्ग से भेजा गया, तुम्हें सुसमाचार सुनाया, और इन बातों को स्वर्गदूत भी ध्यान से देखने की लालसा रखते हैं। इस कारण अपनी-अपनी बुद्धि की कमर बाँधकर, और सचेत रहकर उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो, जो यीशु मसीह के प्रगट होने के समय तुम्हें मिलनेवाला है।
[43] लैव्यवस्था 16:17 जब हारून प्रायश्चित करने के लिये अति पवित्रस्थान में प्रवेश करे, तब से जब तक वह अपने और अपने घराने और इस्राएल की सारी मण्डली के लिये प्रायश्चित करके बाहर न निकले तब तक कोई मनुष्य मिलापवाले तम्बू में न रहे।
[44] 1कुरिन्थियों 15:54 और जब यह नाशवान अविनाश को पहन लेगा, और यह मरनहार अमरता को पहन लेगा, तब वह वचन जो लिखा है, पूरा हो जाएगा, “जय ने मृत्यु को निगल लिया। (यशा. 25:8) हे मृत्यु तेरी जय कहाँ रहीं? हे मृत्यु तेरा डंक कहाँ रहा?” (होशे 13:14) मृत्यु का डंक पाप है; और पाप का बल व्यवस्था है।
[45] 1पतरस 1:12 उन पर यह प्रगट किया गया कि वे अपनी नहीं वरन् तुम्हारी सेवा के लिये ये बातें कहा करते थे, जिनका समाचार अब तुम्हें उनके द्वारा मिला जिन्होंने पवित्र आत्मा के द्वारा जो स्वर्ग से भेजा गया, तुम्हें सुसमाचार सुनाया, और इन बातों को स्वर्गदूत भी ध्यान से देखने की लालसा रखते हैं। इस कारण अपनी-अपनी बुद्धि की कमर बाँधकर, और सचेत रहकर उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो, जो यीशु मसीह के प्रगट होने के समय तुम्हें मिलनेवाला है।
[46] लूका 20:35 पर जो लोग इस योग्य ठहरेंगे, की उस युग को और मरे हुओं में से जी उठना प्राप्त करें, उनमें विवाह-शादी न होगी। वे फिर मरने के भी नहीं; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और पुनरुत्थान की सन्तान होने से परमेश्वर के भी सन्तान होंगे।
[47] अय्यूब 1:8 यहोवा ने शैतान से पूछा, “क्या तूने मेरे दास अय्यूब पर ध्यान दिया है? क्योंकि उसके तुल्य खरा और सीधा और मेरा भय माननेवाला और बुराई से दूर रहनेवाला मनुष्य और कोई नहीं है।” शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “क्या अय्यूब परमेश्वर का भय बिना लाभ के मानता है? (प्रका. 12:10) क्या तूने उसकी, और उसके घर की, और जो कुछ उसका है उसके चारों ओर बाड़ा नहीं बाँधा? तूने तो उसके काम पर आशीष दी है, और उसकी सम्पत्ति देश भर में फैल गई है। परन्तु अब अपना हाथ बढ़ाकर जो कुछ उसका है, उसे छू; तब वह तेरे मुँह पर तेरी निन्दा करेगा।” (प्रका. 12:10)
[48] प्रकाशित वाक्य 11:18 अन्यजातियों ने क्रोध किया, और तेरा प्रकोप आ पड़ा और वह समय आ पहुँचा है कि मरे हुओं का न्याय किया जाए, और तेरे दास भविष्यद्वक्ताओं और पवित्र लोगों को और उन छोटे-बड़ों को जो तेरे नाम से डरते हैं, बदला दिया जाए, और पृथ्वी के बिगाड़नेवाले नाश किए जाएँ।” (प्रका. 19:5) और परमेश्वर का जो मन्दिर स्वर्ग में है, वह खोला गया, और उसके मन्दिर में उसकी वाचा का सन्दूक दिखाई दिया, बिजलियाँ, शब्द, गर्जन और भूकम्प हुए, और बड़े ओले पड़े। (प्रका. 15:5)
[49] 1शमूएल 2:9 “वह अपने भक्तों के पाँवों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अंधियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा।
[50] प्रकाशित वाक्य 18:8 इस कारण एक ही दिन में उस पर विपत्तियाँ आ पड़ेंगी, अर्थात् मृत्यु, और शोक, और अकाल; और वह आग में भस्म कर दी जाएगी, क्योंकि उसका न्यायी प्रभु परमेश्वर शक्तिमान है। (यिर्म. 50:31)
[51] विलापगीत 3:33 क्योंकि वह मनुष्यों को अपने मन से न तो दबाता है और न दुःख देता है। पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना, किसी पुरुष का हक़ परमप्रधान के सामने मारना, और किसी मनुष्य का मुकद्दमा बिगाड़ना, इन तीन कामों को यहोवा देख नहीं सकता।
[52] रोमियो 6:23 क्योंकि पाप की मजदूरी* तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है।
[53] यूहन्ना 12:31 अब इस जगत का न्याय होता है, अब इस जगत का सरदार* निकाल दिया जाएगा।
[54] अय्यूब 2:3 यहोवा ने शैतान से पूछा, “क्या तूने मेरे दास अय्यूब पर ध्यान दिया है कि पृथ्वी पर उसके तुल्य खरा और सीधा और मेरा भय माननेवाला और बुराई से दूर रहनेवाला मनुष्य और कोई नहीं है? और यद्यपि तूने मुझे उसको बिना कारण सत्यानाश करने को उभारा, तो भी वह अब तक अपनी खराई पर बना है।” (अय्यूब 1:8) शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “खाल के बदले खाल, परन्तु प्राण के बदले मनुष्य अपना सब कुछ दे देता है। इसलिए केवल अपना हाथ बढ़ाकर उसकी हड्डियाँ और माँस छू, तब वह तेरे मुँह पर तेरी निन्दा करेगा।”
[55] व्यवस्थाविवरण 32:3 मैं तो यहोवा के नाम का प्रचार करूँगा। तुम अपने परमेश्वर की महिमा को मानो! “वह चट्टान है, उसका काम खरा है*; और उसकी सारी गति न्याय की है। वह सच्चा परमेश्वर है, उसमें कुटिलता नहीं, वह धर्मी और सीधा है। (रोमी. 9:14)
[56] भजन संहिता 89:14 तेरे सिंहासन का मूल, धर्म और न्याय है; करुणा और सच्चाई तेरे आगे-आगे चलती है।
[57] मत्ती 27:46 तीसरे पहर के निकट यीशु ने बड़े शब्द से पुकारकर कहा, “एली, एली, लमा शबक्तनी*?” अर्थात् “हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
[58] यशायाह 53:12 इस कारण मैं उसे महान लोगों के संग भाग दूँगा, और, वह सामर्थियों के संग लूट बाँट लेगा; क्योंकि उसने अपना प्राण मृत्यु के लिये उण्डेल दिया, वह अपराधियों के संग गिना गया, तो भी उसने बहुतों के पाप का बोझ उठा लिया, और, अपराधी के लिये विनती करता है। (मत्ती 27:38, मर. 15:27, लूका 22:37, इब्रा. 9:28)
[59] प्रकाशित वाक्य 11:18 अन्यजातियों ने क्रोध किया, और तेरा प्रकोप आ पड़ा और वह समय आ पहुँचा है कि मरे हुओं का न्याय किया जाए, और तेरे दास भविष्यद्वक्ताओं और पवित्र लोगों को और उन छोटे-बड़ों को जो तेरे नाम से डरते हैं, बदला दिया जाए, और पृथ्वी के बिगाड़नेवाले नाश किए जाएँ।” (प्रका. 19:5)
[60] निर्गमन 34:7 हजारों पीढ़ियों तक निरन्तर करुणा करनेवाला, अधर्म और अपराध और पाप को क्षमा करनेवाला है, परन्तु दोषी को वह किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा, वह पितरों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों वरन् पोतों और परपोतों को भी देनेवाला है।”
[61] 1पतरस 1:12 उन पर यह प्रगट किया गया कि वे अपनी नहीं वरन् तुम्हारी सेवा के लिये ये बातें कहा करते थे, जिनका समाचार अब तुम्हें उनके द्वारा मिला जिन्होंने पवित्र आत्मा के द्वारा जो स्वर्ग से भेजा गया, तुम्हें सुसमाचार सुनाया, और इन बातों को स्वर्गदूत भी ध्यान से देखने की लालसा रखते हैं। इस कारण अपनी-अपनी बुद्धि की कमर बाँधकर, और सचेत रहकर उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो, जो यीशु मसीह के प्रगट होने के समय तुम्हें मिलनेवाला है।
[62] 1यूहन्ना 4:10 प्रेम इसमें नहीं कि हमने परमेश्वर से प्रेम किया पर इसमें है, कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित के लिये अपने पुत्र को भेजा। हे प्रियों, जब परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया, तो हमको भी आपस में प्रेम रखना चाहिए।
[63] निर्गमन 34:6 और यहोवा उसके सामने होकर यों प्रचार करता हुआ चला, “यहोवा, यहोवा, परमेश्वर दयालु और अनुग्रहकारी, कोप करने में धीरजवन्त, और अति करुणामय और सत्य, हजारों पीढ़ियों तक निरन्तर करुणा करनेवाला, अधर्म और अपराध और पाप को क्षमा करनेवाला है, परन्तु दोषी को वह किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा, वह पितरों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों वरन् पोतों और परपोतों को भी देनेवाला है।”
[64] प्रेरितों के काम 27:25 इसलिए, हे सज्जनों, ढाढ़स बाँधो; क्योंकि मैं परमेश्वर पर विश्वास करता हूँ, कि जैसा मुझसे कहा गया है, वैसा ही होगा।
[65] 2पतरस 2:4 क्योंकि जब परमेश्वर ने उन दूतों को जिन्होंने पाप किया नहीं छोड़ा*, पर नरक में भेजकर अंधेरे कुण्डों में डाल दिया, ताकि न्याय के दिन तक बन्दी रहें।
[66] 1कुरिन्थियों 6:3 क्या तुम नहीं जानते, कि हम स्वर्गदूतों का न्याय करेंगे? तो क्या सांसारिक बातों का निर्णय न करे?
[67] गलातियों 3:13 मसीह ने जो हमारे लिये श्रापित बना, हमें मोल लेकर व्यवस्था के श्राप से छुड़ाया* क्योंकि लिखा है, “जो कोई काठ पर लटकाया जाता है वह श्रापित है।” (व्य. 21:23)
[68] 1यूहन्ना 4:8 जो प्रेम नहीं रखता वह परमेश्वर को नहीं जानता है, क्योंकि परमेश्वर प्रेम है।
[69] यूहन्ना 7:28 तब यीशु ने मन्दिर में उपदेश देते हुए पुकार के कहा, “तुम मुझे जानते हो और यह भी जानते हो कि मैं कहाँ का हूँ। मैं तो आप से नहीं आया परन्तु मेरा भेजनेवाला सच्चा है, उसको तुम नहीं जानते।
[70] तीतुस 1:2 उस अनन्त जीवन की आशा पर, जिसकी प्रतिज्ञा परमेश्वर ने जो झूठ बोल नहीं सकता सनातन से की है,
[71] प्रेरितों के काम 17:27 कि वे परमेश्वर को ढूँढ़े, और शायद वे उसके पास पहुँच सके, और वास्तव में, वह हम में से किसी से दूर नहीं हैं। (यशा. 55:6, यिर्म. 23:23) क्योंकि हम उसी में जीवित रहते, और चलते-फिरते, और स्थिर रहते हैं; जैसे तुम्हारे कितने कवियों ने भी कहा है, “हम तो उसी के वंश भी हैं।”
[72] लूका 20:35 पर जो लोग इस योग्य ठहरेंगे, की उस युग को और मरे हुओं में से जी उठना प्राप्त करें, उनमें विवाह-शादी न होगी। वे फिर मरने के भी नहीं; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और पुनरुत्थान की सन्तान होने से परमेश्वर के भी सन्तान होंगे।
[73] कुलुस्सियों 1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लहू के द्वारा मेल-मिलाप करके, सब वस्तुओं को उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग की।
[74] लैव्यवस्था 16:17 जब हारून प्रायश्चित करने के लिये अति पवित्रस्थान में प्रवेश करे, तब से जब तक वह अपने और अपने घराने और इस्राएल की सारी मण्डली के लिये प्रायश्चित करके बाहर न निकले तब तक कोई मनुष्य मिलापवाले तम्बू में न रहे।
[75] 1यूहन्ना 3:1 देखो, पिता ने हम से कैसा प्रेम किया है, कि हम परमेश्वर की सन्तान कहलाएँ, और हम हैं भी; इस कारण संसार हमें नहीं जानता, क्योंकि उसने उसे भी नहीं जाना।
[76] 2कुरिन्थियों 5:14 क्योंकि मसीह का प्रेम हमें विवश कर देता है; इसलिए कि हम यह समझते हैं, कि जब एक सब के लिये मरा तो सब मर गए। और वह इस निमित्त सब के लिये मरा, कि जो जीवित हैं, वे आगे को अपने लिये न जीएँ परन्तु उसके लिये जो उनके लिये मरा और फिर जी उठा।
[77] दानिय्येल 3:16 शद्रक, मेशक और अबेदनगो ने राजा से कहा, “हे नबूकदनेस्सर, इस विषय में तुझे उत्तर देने का हमें कुछ प्रयोजन नहीं जान पड़ता। हमारा परमेश्वर, जिसकी हम उपासना करते हैं वह हमको उस धधकते हुए भट्ठे की आग से बचाने की शक्ति रखता है; वरन् हे राजा, वह हमें तेरे हाथ से भी छुड़ा सकता है। परन्तु, यदि नहीं, तो हे राजा तुझे मालूम हो, कि हम लोग तेरे देवता की उपासना नहीं करेंगे, और न तेरी खड़ी कराई हुई सोने की मूरत को दण्डवत् करेंगे।”
[78] श्रेष्ठगीत 8:6 मुझे नगीने के समान अपने हृदय पर लगा रख, और ताबीज़ की समान अपनी बाँह पर रख; क्योंकि प्रेम मृत्यु के तुल्य सामर्थी है, और ईर्ष्या कब्र के समान निर्दयी है। उसकी ज्वाला अग्नि की दमक है वरन् परमेश्वर ही की ज्वाला है। (यशा. 49:16) पानी की बाढ़ से भी प्रेम नहीं बुझ सकता, और न महानदों से डूब सकता है। यदि कोई अपने घर की सारी सम्पत्ति प्रेम के बदले दे दे तो भी वह अत्यन्त तुच्छ ठहरेगी।
'3 हिंदी बाइबिल Eng comment' 카테고리의 다른 글
48 Returning the will to sin to Azazel (0) | 2024.01.21 |
---|---|
47 Process of annihilation of sin in the creation world after the sounding of the 7th trumpet (0) | 2024.01.21 |
45 When will the atonement for Hades be completed? (0) | 2024.01.21 |
44 When will the atonement for the true temple be completed? (0) | 2024.01.21 |
43 Golden bowls and a golden censer (0) | 2024.01.21 |