본문 바로가기
3 हिंदी बाइबिल Eng comment

12 Who are the firstfruits?

by aparke 2024. 1. 21.
Who are the firstfruits?
Conclusion
 God takes firstfruits 3 times from among Adam to complete creation by perfecting the free will of creatures. These are the firstfruits of those who are asleep, on the Feast of Firstfruits[1], the saints who have the firstfruits of the Spirit, from the beginning of the Pentecost until now[2], and the redeemed firstfruits from among humans[3] which will be produced at the end of the Pentecost, that is, when the Feast of Tabernacles is near.[4] The firstfruits of the Feast of Firstfruits during the Passover period, symbolize the LORD Jesus, and the firstfruits of the Pentecost[5], also called the Feast of Weeks or the Feast of Harvest[6], symbolize the disciples. The firstfruits that will be produced just before the Feast of Tabernacles, also called the Feast of Booths or the Feast of Ingathering[7], will be produced at the end of the Pentecost, symbolize the sealed 144000. (Since the beginning of the day of the Pentecost, God the Holy Spirit has been coming into the saints as the early rain. Just before the beginning of the Feast of Trumpets, that is, near the end of the Pentecost, God the Holy Spirit will come to the chosen 144000 saints even as the latter rain. The Feast of Tabernacles symbolizes the 1000-year kingdom when all the firstfruits that have been produced until then are brought into new Jerusalem.)
 These firstfruits are those who have overcome sin[8] by keeping the commandments[9], and therefore those who will overcome death[10] and be resurrected or transformed by the 1st resurrection. Through them, Satan's claim that the commandments cannot be kept by creatures, is exposed as false[11], and the commandments of God are firmly established in the creation world. Every creature that chooses to submit to the Son's reign of love, the reign of the commandments, will be able to keep the commandments through the love of God proved on the cross without any doubt about them, and will enter into eternal life.[12]
 Since the firstfruits are the witnesses of the commandments to overcome sin and be resurrected or transformed, all those who will be resurrected or transformed, that is, all the martyr witnesses who will be raised by the 1st resurrection, are the firstfruits.[13] They are also the heirs[14] and royal priests who will inherit the possession of their Father[15], that is, the possession of the Son who inherited His Father's possession. They will be entrusted with authority in the coming 1000-year kingdom.[16]
View1:
Every martyr witness
I agree with this view.
View2:
Witnesses who will be transformed
Objection: The witnesses who will be resurrected are the firstfruits.[17]
View3:
2 witnesses
Objection: The 2 witnesses are those who will proclaim the eternal gospel[18] for the 1st half of the 70th week.[19]
View4:
Sealed 144000
Objection: The 144000 are the last firstfruits who are redeemed from among men.[20]
View5:
Some of the martyr witnesses
 There may be an opinion that the firstfruits are the martyr witnesses, and the grains are the saints who will be raised by the 2nd resurrection of life.[21] But I don't think it is correct to divide the martyrs and say that only some of the martyrs are the firstfruits. The firstfruits, in other words, are the firstborn. All the firstfruits are the firstborn who will inherit the inheritance.
 If we view grains as the saints who will be raised by the 2nd resurrection of life, the grains will be resurrected only at the great white throne judgment. It means that even when the 7th trumpet is sounded and the 1st resurrection of the firstfruits takes place, they will continue to sleep.[22]


[1] 1कुरिन्थियों 15:20 परन्तु सचमुच मसीह मुर्दों में से जी उठा है, और जो सो गए हैं, उनमें पहला फल हुआ।

[2] रोमियो 8:23 और केवल वही नहीं पर हम भी जिनके पास आत्मा का पहला फल है, आप ही अपने में कराहते हैं; और लेपालक होने की, अर्थात् अपनी देह के छुटकारे की प्रतीक्षा करते हैं।

[3] प्रकाशित वाक्य 14:3 और वे सिंहासन के सामने और चारों प्राणियों और प्राचीनों के सामने मानो, एक नया गीत गा रहे थे, और उन एक लाख चौवालीस हजार जनों को छोड़, जो पृथ्वी पर से मोल लिए गए थे, कोई वह गीत न सीख सकता था। ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं, कि जहाँ कहीं मेम्‍ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्‍वर और मेम्‍ने के निमित्त पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं। और उनके मुँह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं।

[4] व्यवस्थाविवरण 16:13 “तू जब अपने खलिहान और दाखमधु के कुण्ड में से सब कुछ इकट्ठा कर चुके, तब झोपड़ियों का पर्व सात दिन मानते रहना;

[5] लैव्यवस्था 23:15 “फिर उस विश्रामदिन के दूसरे दिन से, अर्थात् जिस दिन तुम हिलाई जानेवाली भेंट के पूले को लाओगे, उस दिन से पूरे सात विश्रामदिन गिन लेना; सातवें विश्रामदिन के अगले दिन तक पचास दिन गिनना, और पचासवें दिन यहोवा के लिये नया अन्नबलि चढ़ाना।

[6] निर्गमन 34:22 और तू सप्ताहों का पर्व मानना जो पहले लवे हुए गेहूँ का पर्व कहलाता है, और वर्ष के अन्त में बटोरन का भी पर्व मानना।

[7] व्यवस्थाविवरण 16:13 “तू जब अपने खलिहान और दाखमधु के कुण्ड में से सब कुछ इकट्ठा कर चुके, तब झोपड़ियों का पर्व सात दिन मानते रहना;

[8] 1कुरिन्थियों 15:54 और जब यह नाशवान अविनाश को पहन लेगा, और यह मरनहार अमरता को पहन लेगा, तब वह वचन जो लिखा है, पूरा हो जाएगा, “जय ने मृत्यु को निगल लिया। (यशा. 25:8) हे मृत्यु तेरी जय कहाँ रहीं? हे मृत्यु तेरा डंक कहाँ रहा?” (होशे 13:14) मृत्यु का डंक पाप है; और पाप का बल व्यवस्था है।

[9] गलातियों 5:18 और यदि तुम आत्मा के चलाए चलते हो तो व्यवस्था के अधीन न रहे।

[10] रोमियो 6:23 क्योंकि पाप की मजदूरी* तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्‍वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है।

[11] अय्यूब 1:9 शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “क्या अय्यूब परमेश्‍वर का भय बिना लाभ के मानता है? (प्रका. 12:10) क्या तूने उसकी, और उसके घर की, और जो कुछ उसका है उसके चारों ओर बाड़ा नहीं बाँधा? तूने तो उसके काम पर आशीष दी है, और उसकी सम्पत्ति देश भर में फैल गई है। परन्तु अब अपना हाथ बढ़ाकर जो कुछ उसका है, उसे छू; तब वह तेरे मुँह पर तेरी निन्दा करेगा।” (प्रका. 12:10)

[12] 1कुरिन्थियों 15:26 सबसे अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है*।

[13] प्रकाशित वाक्य 20:6 धन्य और पवित्र वह है, जो इस पहले पुनरुत्थान का भागी है, ऐसों पर दूसरी मृत्यु का कुछ भी अधिकार नहीं, पर वे परमेश्‍वर और मसीह के याजक होंगे, और उसके साथ हजार वर्ष तक राज्य करेंगे।

[14] रोमियो 8:17 और यदि सन्तान हैं, तो वारिस भी, वरन् परमेश्‍वर के वारिस* और मसीह के संगी वारिस हैं, जब हम उसके साथ दुःख उठाए तो उसके साथ महिमा भी पाएँ। क्योंकि मैं समझता हूँ, कि इस समय के दुःख और क्लेश उस महिमा के सामने, जो हम पर प्रगट होनेवाली है, कुछ भी नहीं हैं।

[15] प्रकाशित वाक्य 20:6 धन्य और पवित्र वह है, जो इस पहले पुनरुत्थान का भागी है, ऐसों पर दूसरी मृत्यु का कुछ भी अधिकार नहीं, पर वे परमेश्‍वर और मसीह के याजक होंगे, और उसके साथ हजार वर्ष तक राज्य करेंगे।

[16] इब्रानियों 2:5 उसने उस आनेवाले जगत को जिसकी चर्चा हम कर रहे हैं, स्वर्गदूतों के अधीन न किया।

[17] 1थिस्सलुनीकियों 4:16 क्योंकि प्रभु आप ही स्वर्ग से उतरेगा; उस समय ललकार, और प्रधान दूत का शब्द सुनाई देगा*, और परमेश्‍वर की तुरही फूँकी जाएगी, और जो मसीह में मरे हैं, वे पहले जी उठेंगे। तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उनके साथ बादलों पर उठा लिए जाएँगे, कि हवा में प्रभु से मिलें, और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।

[18] प्रकाशित वाक्य 10:10 अतः मैं वह छोटी पुस्तक उस स्वर्गदूत के हाथ से लेकर खा गया। वह मेरे मुँह में मधु जैसी मीठी तो लगी, पर जब मैं उसे खा गया, तो मेरा पेट कड़वा हो गया। तब मुझसे यह कहा गया, “तुझे बहुत से लोगों, जातियों, भाषाओं, और राजाओं के विषय में फिर भविष्यद्वाणी करनी होगी।

[19] प्रकाशित वाक्य 11:2 पर मन्दिर के बाहर का आँगन छोड़ दे; उसे मत नाप क्योंकि वह अन्यजातियों को दिया गया है, और वे पवित्र नगर को बयालीस महीने तक रौंदेंगी।और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हजार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।

[20] प्रकाशित वाक्य 14:1 फिर मैंने दृष्टि की, और देखो, वह मेम्‍ना सिय्योन पहाड़ पर खड़ा है, और उसके साथ एक लाख चौवालीस हजार जन हैं, जिनके माथे पर उसका और उसके पिता का नाम लिखा हुआ है।

[21] यूहन्ना 5:29 जिन्होंने भलाई की है, वे जीवन के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे और जिन्होंने बुराई की है, वे दण्ड के पुनरुत्थान के लिये जी उठेंगे। (दानि. 12:2)

[22] प्रकाशित वाक्य 20:5 जब तक ये हजार वर्ष पूरे न हुए तब तक शेष मरे हुए न जी उठे। यह तो पहला पुनरुत्थान है। धन्य और पवित्र वह है, जो इस पहले पुनरुत्थान का भागी है, ऐसों पर दूसरी मृत्यु का कुछ भी अधिकार नहीं, पर वे परमेश्‍वर और मसीह के याजक होंगे, और उसके साथ हजार वर्ष तक राज्य करेंगे।