7 thunders |
प्रकाशित वाक्य 10:2 और उसके हाथ में एक छोटी सी खुली हुई पुस्तक थी। उसने अपना दाहिना पाँव समुद्र पर, और बायाँ पृथ्वी पर रखा; प्रकाशित वाक्य 10:3 और ऐसे बड़े शब्द से चिल्लाया, जैसा सिंह गरजता है; और जब वह चिल्लाया तो गर्जन के सात शब्द सुनाई दिए। प्रकाशित वाक्य 10:4 जब सातों गर्जन के शब्द सुनाई दे चुके, तो मैं लिखने पर था, और मैंने स्वर्ग से यह शब्द सुना, “जो बातें गर्जन के उन सात शब्दों से सुनी हैं, उन्हें गुप्त रख*, और मत लिख।” (दानि. 8:26, दानि. 12:4) † The time of the 7 thunders sounded is right after the 6th trumpet is sounded, just before the beasts come up from the sea and the land, just before the beginning of the 70th week, and just before the beginning of the 2nd woe. Soon, countless witnesses will be martyred, but the word of God will be fulfilled, and death will ultimately be defeated.[1] John could clearly hear these thunders[2], but he was not allowed to record them. Even though the words of Revelation were opened[3], the word of 7 thunders are sealed. After that, John eats the little book. Are these 7 thunders sealed even to the firstfruits who will have to eat the little book and prophesy again? † The LORD Jesus gives James and John the nickname 'Boanerges', that is, 'the sons of thunder'.[4] John the son of thunder, heard this word of 7 thunders. Judging from this, this word of 7 thunders may be sealed word to others, but opened word to the sons of thunder. Considering that John symbolizes the 2 witnesses, and the 2 witnesses symbolize the 144000 firstfruits who are redeemed from among men, perhaps these 144000, the last firstfruits who received God the Holy Spirit who comes even as the latter rain, may hear this word of 7 thunders. In other words, to most people this word of 7 thunders appears to be sealed, but to a few of them it is an opened word.[5] Perhaps John did not need to record the voices of these 7 thunders. Because those voices are probably already recorded in the little book. And this little book is opened, and John eats it. But this little book can only be eaten by John who is to prophesy again[6], and to others it is still sealed. † If the LORD Jesus did not really want to make the voices of these 7 thunders known to the creatures, the LORD Jesus would not have let John hear the voices of these 7 thunders in the first place. यहेजकेल 2:8 “परन्तु हे मनुष्य के सन्तान, जो मैं तुझसे कहता हूँ, उसे तू सुन ले, उस विद्रोही घराने के समान तू भी विद्रोही न बनना जो मैं तुझे देता हूँ, उसे मुँह खोलकर खा ले।” (यिर्म. 15:16) यहेजकेल 2:9 तब मैंने दृष्टि की और क्या देखा, कि मेरी ओर एक हाथ बढ़ा हुआ है और उसमें एक पुस्तक* है। यहेजकेल 2:10 उसको उसने मेरे सामने खोलकर फैलाया, और वह दोनों ओर लिखी हुई थी; और जो उसमें लिखा था, वे विलाप और शोक और दुःखभरे वचन थे। (प्रका. 5:1) † The voices of thunders come from the throne.[7] When the throne and the ark of the covenant beneath it are visible[8], the voices of thunders sound.[9] The voices of thunders are also expressed as the voice of God.[10] The voice of God is like the noise of the wings of cherubim, like the noise of great waters, like a noise of tumult like the noise of a host.[11] Just as John heard the voices of thunders when he ate the little book, Ezekiel also heard this voice when he ate the scroll of a book that was written lamentations, and mourning, and woe therein. Those who had to eat the book and prophesy heard these voices of thunders. If so, the 2 witnesses who must prophesy again for the 1st half of the 70th week[12], that is, the 144000 firstfruits, will also be able to hear these voices of 7 thunders like John.[13] When the 144000 firstfruits appear, this voice of a great thunder like the voice of many waters sounds.[14] And this voice of thunder sounds like that of harpers playing on their harps. The 144000 probably sing a new song to the sound of this voice. And this new song can be learned and understood only by the 144000 firstfruits. It is not expressed as 'no one could sing the song', but as 'no one could learn the song' except for the 144000 firstfruits. In other words, it means that it is a song that only 144000 firstfruits can understand. Just as only John could hear the voices of thunders, a song that only 144000 can understand, may be the voices of thunders. If only 144000 can understand, only 144000 can sing and prophesy. When this new song, the eternal gospel that can be prophesied by the 144000, is sung, the Satan' armies are destroyed.[15] Perhaps these voices of 7 thunders may not be the eternal gospel itself, but those who prophesy the eternal gospel must hear this word of 7 thunders. † Some view Revelation 14 as a scene showing the 144000 firstfruits after the 1st resurrection. Then, the new song sung by the 144000 or the eternal gospel to be introduced immediately after the new song, will have nothing to do with the prophecy of the 1st half of the 70th week or the word of 7 thunders. There are only beast worshipers on earth who have already received the mark of the beast because the 1st resurrection has already taken place, so what use is the eternal gospel saying to come out of Babylon and not to receive the mark of the beast? However, seeing that the harvest scene is only shown after the introduction of the 144000 and the eternal gospel, I think that the new song sung by the 144000 or the eternal gospel that is introduced right after the new song, represents the 'mission' entrusted to the 144000. After the 144000 firstfruits who are redeemed from among men, sing a new song and proclaim the eternal gospel for the 1st half of the 70th week, that is, after fufilling the word of 7 thunders, the harvest, the 1st resurrection, is considered to take place. The appearance of the martyr witnesses who are resurrected or transformed continues in Revelation 15. आमोस 3:7 इसी प्रकार से प्रभु यहोवा अपने दास भविष्यद्वक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रकट किए कुछ भी न करेगा। (प्रका. 10:7, भज. 25:14, यहू. 15:158) आमोस 3:8 सिंह गरजा; कौन न डरेगा*? परमेश्वर यहोवा बोला; कौन भविष्यद्वाणी न करेगा?” यशायाह 31:4 फिर यहोवा ने मुझसे यह कहा, “जिस प्रकार सिंह या जवान सिंह* जब अपने अहेर पर गुर्राता हो, और चरवाहे इकट्ठे होकर उसके विरुद्ध बड़ी भीड़ लगाएँ, तो भी वह उनके बोल से न घबराएगा और न उनके कोलाहल के कारण दबेगा, उसी प्रकार सेनाओं का यहोवा, सिय्योन पर्वत और यरूशलेम की पहाड़ी पर, युद्ध करने को उतरेगा। यशायाह 31:5 पंख फैलाई हुई चिड़ियों के समान सेनाओं का यहोवा यरूशलेम की रक्षा करेगा; वह उसकी रक्षा करके बचाएगा, और उसको बिन छूए ही उद्धार करेगा।” यशायाह 31:6 हे इस्राएलियों, जिसके विरुद्ध तुमने भारी बलवा किया है, उसी की ओर फिरो। † The voices of thunders that John heard were the cry of the mighty angel, like a roar of lion. The 4 living creatures, the 4 angels, that support the throne, also sometimes say like thunder.[16] The roar of lion is also expressed in the wrath of God who comes to crush the evildoers.[17] This anger, a roar-like crying that no one dares to stop, is proclaimed through the prophecies of the prophets.[18] The cry of this roar which was heard by John who had to eat the little book and proclaim the prophecy, is the 7 thunders. The time to prophesy by eating the little book is the 1st half of the 70th week, and the prophecy to be proclaimed for this 1st half of the 70th week is the eternal gospel. Seen in this way, this word of 7 thunders may be related to the eternal gospel to be proclaimed for the 1st half of the 70th week. The LORD Jesus makes the 2 witnesses understand the prophecy of wrath like a roar of lion, destroys the armies of Satan who establishes Babylon and attacks God's people, through the 2 witnesses, and brings God's people out of Babylon through the 2 witnesses.[19] यहेजकेल 9:3 तब इस्राएल के परमेश्वर का तेज करूबों पर से, जिनके ऊपर वह रहा करता था, भवन की डेवढ़ी पर उठ आया था; और उसने उस सन के वस्त्र पहने हुए पुरुष को जो कमर में दवात बाँधे हुए था, पुकारा। यहेजकेल 9:4 और यहोवा ने उससे कहा, “इस यरूशलेम नगर के भीतर इधर-उधर जाकर जितने मनुष्य उन सब घृणित कामों के कारण जो उसमें किए जाते हैं, साँसें भरते और दुःख के मारे चिल्लाते हैं, उनके माथों पर चिन्ह लगा दे।” यहेजकेल 9:5 तब उसने मेरे सुनते हुए दूसरों से कहा, “नगर में उनके पीछे-पीछे चलकर मारते जाओ; किसी पर दया न करना और न कोमलता से काम करना। यहेजकेल 9:6 बूढ़े, युवा, कुँवारी, बाल-बच्चे, स्त्रियाँ, सब को मारकर नाश करो*, परन्तु जिस किसी मनुष्य के माथे पर वह चिन्ह हो, उसके निकट न जाना। और मेरे पवित्रस्थान ही से आरम्भ करो।” और उन्होंने उन पुरनियों से आरम्भ किया जो भवन के सामने थे। † Ezekiel eats the scroll of a book and proclaims the prophecy, the eternal gospel of that age, to the people of God who are captives in Babylon. John, the 2 witnesses, eats the little book and proclaims the prophecy, the eternal gospel of the 1st half of the 70th week, to the people of God who are captives in Babylon. Just as those with the seal of God on their foreheads escaped judgment, the 144000 with the seal of God on their foreheads will escape judgment.[20] Ezekiel ate the scroll of a book and proclaimed judgment and repentance to God's people.[21] The 2 witnesses in sackcloth also eat the little book and proclaim judgment and repentance to God's people.[22] प्रकाशित वाक्य 10:5 जिस स्वर्गदूत को मैंने समुद्र और पृथ्वी पर खड़े देखा था; उसने अपना दाहिना हाथ स्वर्ग की ओर उठाया (व्य. 32:40) प्रकाशित वाक्य 10:6 और उसकी शपथ खाकर जो युगानुयुग जीवित है, और जिसने स्वर्ग को और जो कुछ उसमें है, और पृथ्वी को और जो कुछ उस पर है, और समुद्र को और जो कुछ उसमें है सृजा है उसी की शपथ खाकर कहा कि “अब और देर न होगी।” (प्रका. 4:11) प्रकाशित वाक्य 10:7 वरन् सातवें स्वर्गदूत के शब्द देने के दिनों में, जब वह तुरही फूँकने पर होगा, तो परमेश्वर का वह रहस्य पूरा हो जाएगा*, जिसका सुसमाचार उसने अपने दास भविष्यद्वक्ताओं को दिया था। (आमो. 3:7, इफि. 3:3) † After the voices of 7 thunders, a swear follows. It is a swear that God will surely resurrect or transform the firstfruits at the time of the 7th trumpet. Even the angels long to look the 1st resurrection.[23] With the swear of the 1st resurrection, John, the 2 witnesses, the 144000 firstfruits, eats and understands the little book, the eternal gospel of the 1st half of the 70th week, the new song, the words of Revelation. |
Conclusion I see these voices of 7 thunders, the word of 7 thunders, as the eternal gospel of the 70th week contained in the little book, the book of Revelation, or as the truth that those who are to proclaim the eternal gospel must understand. This prophecy of 7 thunders has been sealed, but those who are to proclaim the prophecy, hear and understand these voices of 7 thunders. Those who receive this word of 7 thunders are the 144000 firstfruits who are sealed with God the Holy Spirit who comes even as the latter rain. They eat the little book and prophesy the eternal gospel again for the 1260 days in the 1st half of the 70th week. |
[1] 1कुरिन्थियों 15:54 और जब यह नाशवान अविनाश को पहन लेगा, और यह मरनहार अमरता को पहन लेगा, तब वह वचन जो लिखा है, पूरा हो जाएगा, “जय ने मृत्यु को निगल लिया। (यशा. 25:8) हे मृत्यु तेरी जय कहाँ रहीं? हे मृत्यु तेरा डंक कहाँ रहा?” (होशे 13:14) मृत्यु का डंक पाप है; और पाप का बल व्यवस्था है।
[2] प्रकाशित वाक्य 6:1 फिर मैंने देखा कि मेम्ने ने उन सात मुहरों में से एक को खोला*; और उन चारों प्राणियों में से एक का गर्जन के समान शब्द सुना, “आ।”
[3] प्रकाशित वाक्य 22:10 फिर उसने मुझसे कहा, “इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातों को बन्द मत कर; क्योंकि समय निकट है।
[4] मरकुस 3:17 और जब्दी का पुत्र याकूब, और याकूब का भाई यूहन्ना, जिनका नाम उसने बुअनरगिस*, अर्थात् गर्जन के पुत्र रखा।
[5] लूका 8:10 उसने कहा, “तुम को परमेश्वर के राज्य के भेदों की समझ दी गई है, पर औरों को दृष्टान्तों में सुनाया जाता है, इसलिए कि ‘वे देखते हुए भी न देखें, और सुनते हुए भी न समझें।’ (मत्ती 4:11, यशा. 6:9-10)
[6] आमोस 3:7 इसी प्रकार से प्रभु यहोवा अपने दास भविष्यद्वक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रकट किए कुछ भी न करेगा। (प्रका. 10:7, भज. 25:14, यहू. 15:158)
[7] प्रकाशित वाक्य 4:5 उस सिंहासन में से बिजलियाँ और गर्जन निकलते हैं* और सिंहासन के सामने आग के सात दीपक जल रहे हैं, वे परमेश्वर की सात आत्माएँ हैं, (जक. 4:2)
[8] प्रकाशित वाक्य 11:19 और परमेश्वर का जो मन्दिर स्वर्ग में है, वह खोला गया, और उसके मन्दिर में उसकी वाचा का सन्दूक दिखाई दिया, बिजलियाँ, शब्द, गर्जन और भूकम्प हुए, और बड़े ओले पड़े। (प्रका. 15:5)
[9] प्रकाशित वाक्य 16:17 और सातवें स्वर्गदूत ने अपना कटोरा हवा पर उण्डेल दिया, और मन्दिर के सिंहासन से यह बड़ा शब्द हुआ, “हो चुका।” फिर बिजलियाँ, और शब्द, और गर्जन हुए, और एक ऐसा बड़ा भूकम्प हुआ, कि जब से मनुष्य की उत्पत्ति पृथ्वी पर हुई, तब से ऐसा बड़ा भूकम्प कभी न हुआ था। (मत्ती 24:21)
[10] भजन संहिता 18:13 तब यहोवा आकाश में गरजा, परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई और ओले और अंगारों को भेजा।
भजन संहिता 29:3 यहोवा की वाणी मेघों के ऊपर सुनाई देती है; प्रतापी परमेश्वर गरजता है, यहोवा घने मेघों के ऊपर रहता है। (अय्यूब 37:4-5)
अय्यूब 37:2 उसके बोलने का शब्द तो सुनो, और उस शब्द को जो उसके मुँह से निकलता है सुनो। वह उसको सारे आकाश के तले, और अपनी बिजली को पृथ्वी की छोर तक भेजता है। उसके पीछे गरजने का शब्द होता है; वह अपने प्रतापी शब्द से गरजता है, और जब उसका शब्द सुनाई देता है तब बिजली लगातार चमकने लगती है।
[11] यहेजकेल 1:24 उनके चलते समय उनके पंखों की फड़फड़ाहट की आहट मुझे बहुत से जल, या सर्वशक्तिमान की वाणी, या सेना के हलचल की सी सुनाई पड़ती थी; और जब वे खड़े होते थे, तब अपने पंख लटका लेते थे। (यहे. 10:5)
यहेजकेल 10:5 करूबों के पंखों का शब्द बाहरी आँगन तक सुनाई देता था, वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर* के बोलने का सा शब्द था।
[12] प्रकाशित वाक्य 11:3 “और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हजार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।”
[13] प्रकाशित वाक्य 10:10 अतः मैं वह छोटी पुस्तक उस स्वर्गदूत के हाथ से लेकर खा गया। वह मेरे मुँह में मधु जैसी मीठी तो लगी, पर जब मैं उसे खा गया, तो मेरा पेट कड़वा हो गया। तब मुझसे यह कहा गया, “तुझे बहुत से लोगों, जातियों, भाषाओं, और राजाओं के विषय में फिर भविष्यद्वाणी करनी होगी।”
[14] प्रकाशित वाक्य 14:2 और स्वर्ग से मुझे एक ऐसा शब्द सुनाई दिया, जो जल की बहुत धाराओं और बड़े गर्जन के जैसा शब्द था*, और जो शब्द मैंने सुना वह ऐसा था, मानो वीणा बजानेवाले वीणा बजाते हों। (यहे. 43:2) और वे सिंहासन के सामने और चारों प्राणियों और प्राचीनों के सामने मानो, एक नया गीत गा रहे थे, और उन एक लाख चौवालीस हजार जनों को छोड़, जो पृथ्वी पर से मोल लिए गए थे, कोई वह गीत न सीख सकता था।
[15] प्रकाशित वाक्य 11:3 “और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हजार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।” ये वे ही जैतून के दो पेड़ और दो दीवट हैं जो पृथ्वी के प्रभु के सामने खड़े रहते हैं*। (जक. 4:3) और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहता है, तो उनके मुँह से आग निकलकर उनके बैरियों को भस्म करती है, और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहेगा, तो अवश्य इसी रीति से मार डाला जाएगा। (यिर्म. 5:14) उन्हें अधिकार है कि आकाश को बन्द करें, कि उनकी भविष्यद्वाणी के दिनों में मेंह न बरसे, और उन्हें सब पानी पर अधिकार है, कि उसे लहू बनाएँ, और जब-जब चाहें तब-तब पृथ्वी पर हर प्रकार की विपत्ति लाएँ।
[16] प्रकाशित वाक्य 6:1 फिर मैंने देखा कि मेम्ने ने उन सात मुहरों में से एक को खोला*; और उन चारों प्राणियों में से एक का गर्जन के समान शब्द सुना, “आ।”
[17] नीतिवचन 19:2 मनुष्य का ज्ञानरहित रहना अच्छा नहीं, और जो उतावली से दौड़ता है वह चूक जाता है।
[18] आमोस 3:7 इसी प्रकार से प्रभु यहोवा अपने दास भविष्यद्वक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रकट किए कुछ भी न करेगा। (प्रका. 10:7, भज. 25:14, यहू. 15:158) सिंह गरजा; कौन न डरेगा*? परमेश्वर यहोवा बोला; कौन भविष्यद्वाणी न करेगा?”
[19] प्रकाशित वाक्य 14:6 फिर मैंने एक और स्वर्गदूत को आकाश के बीच में उड़ते हुए देखा जिसके पास पृथ्वी पर के रहनेवालों की हर एक जाति, कुल, भाषा, और लोगों को सुनाने के लिये सनातन सुसमाचार था। और उसने बड़े शब्द से कहा, “परमेश्वर से डरो, और उसकी महिमा करो, क्योंकि उसके न्याय करने का समय आ पहुँचा है; और उसकी आराधना करो, जिसने स्वर्ग और पृथ्वी और समुद्र और जल के सोते बनाए।” (नहे. 9:6, प्रका. 4:11) फिर इसके बाद एक और दूसरा स्वर्गदूत यह कहता हुआ आया, “गिर पड़ा, वह बड़ा बाबेल गिर पड़ा जिसने अपने व्यभिचार की कोपमय मदिरा सारी जातियों को पिलाई है।” (यशा. 21:9, यिर्म. 51:7)
[20] प्रकाशित वाक्य 7:2 फिर मैंने एक और स्वर्गदूत को जीविते परमेश्वर की मुहर लिए हुए पूरब से ऊपर की ओर आते देखा; उसने उन चारों स्वर्गदूतों से जिन्हें पृथ्वी और समुद्र की हानि करने का अधिकार दिया गया था, ऊँचे शब्द से पुकारकर कहा, “जब तक हम अपने परमेश्वर के दासों के माथे पर मुहर न लगा दें, तब तक पृथ्वी और समुद्र और पेड़ों को हानि न पहुँचाना।” (यहे. 9:4) और जिन पर मुहर दी गई, मैंने उनकी गिनती सुनी, कि इस्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई:
प्रकाशित वाक्य 9:4 उनसे कहा गया कि न पृथ्वी की घास को, न किसी हरियाली को, न किसी पेड़ को हानि पहुँचाए, केवल उन मनुष्यों को हानि पहुँचाए जिनके माथे पर परमेश्वर की मुहर नहीं है। (यहे. 9:4) और उन्हें लोगों को मार डालने का तो नहीं, पर पाँच महीने तक लोगों को पीड़ा देने का अधिकार दिया गया; और उनकी पीड़ा ऐसी थी, जैसे बिच्छू के डंक मारने से मनुष्य को होती है। उन दिनों में मनुष्य मृत्यु को ढूँढ़ेंगे, और न पाएँगे*; और मरने की लालसा करेंगे, और मृत्यु उनसे भागेगी। (अय्यू. 3:21, यिर्म. 8:3)
[21] यहेजकेल 3:9 मैं तेरे माथे को हीरे के तुल्य कड़ा कर देता हूँ* जो चकमक पत्थर से भी कड़ा होता है; इसलिए तू उनसे न डरना, और न उनके मुँह देखकर तेरा मन कच्चा हो; क्योंकि वे विद्रोही घराने के हैं।” फिर उसने मुझसे कहा, “हे मनुष्य के सन्तान, जितने वचन मैं तुझसे कहूँ, वे सब हृदय में रख और कानों से सुन। और उन बन्दियों के पास जाकर, जो तेरे जाति भाई हैं, उनसे बातें करना और कहना, प्रभु यहोवा यह कहता है; चाहे वे सुनें, या न सुनें।”
[22] प्रकाशित वाक्य 11:6 उन्हें अधिकार है कि आकाश को बन्द करें, कि उनकी भविष्यद्वाणी के दिनों में मेंह न बरसे, और उन्हें सब पानी पर अधिकार है, कि उसे लहू बनाएँ, और जब-जब चाहें तब-तब पृथ्वी पर हर प्रकार की विपत्ति लाएँ।
[23] 1पतरस 1:12 उन पर यह प्रगट किया गया कि वे अपनी नहीं वरन् तुम्हारी सेवा के लिये ये बातें कहा करते थे, जिनका समाचार अब तुम्हें उनके द्वारा मिला जिन्होंने पवित्र आत्मा के द्वारा जो स्वर्ग से भेजा गया, तुम्हें सुसमाचार सुनाया, और इन बातों को स्वर्गदूत भी ध्यान से देखने की लालसा रखते हैं। इस कारण अपनी-अपनी बुद्धि की कमर बाँधकर, और सचेत रहकर उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो, जो यीशु मसीह के प्रगट होने के समय तुम्हें मिलनेवाला है।
'3 हिंदी बाइबिल Eng comment' 카테고리의 다른 글
12 Who are the firstfruits? (0) | 2024.01.21 |
---|---|
11 Name written on foreheads (0) | 2024.01.21 |
9 Little book (0) | 2024.01.21 |
8 2 witnesses (0) | 2024.01.21 |
7 When does world war 3 arise? (0) | 2024.01.21 |